दिवाली पर अक्सर आतिशबाजी से जुड़े हादसों की खबर सामने आती रहती है. इसी तरह की एक खबर आंध्र प्रदेश से सामने आ रही है. आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में 'प्याज बम' ले रहे एक युवक स्कूटी अचानक ब्लास्ट हो गई. इस दर्दनाक हादसे एक व्यक्ति की दर्दनाक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
1 की मौत 6 घायल
इस हादसे के बारे में एक अधिकारी ने बताया है कि बैग में हाथ से बने पटाखे (Onion Bomb) और अन्य पटाखे थे जो सड़क पर गिरने के बाद फट गए. बताया जा रहा है कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया है कि स्कूटर में पीछे बैठे हुआ युवक समेत आस-पास खडे़ लोग 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन लोगों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 पर पहुंचा AQI
इतना दर्दनाक था हादसा
पुलिस ने बताया कि धमाका इतना भयंकर था कि स्कूटर सवार व्यक्ति के अंग-अंग तितर-बितर हो गए. मृतक बाइक सवार की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. इस हादसे में घयाल होने वाले सभी लोगों का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'प्याज बम' ले जा रहे युवक की स्कूटी हुई ब्लास्ट, हादसे में एक की मौत, 6 घायल, देखें Viral Video