Groom's late father AI video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने आज के समय में हर जगह अपनी पहुंच बना ली है. इसके अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के पहलू सामने देखने को मिलते हैं. हालांकि, दक्षिण भारत में एआई का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जहां एआई कि मदद से दिवंगत पिता को शादी समारोह में शामिल करवाया गया. शादी समारोह में जिस-जिसने ये वीडियो देखा बिना भावुक हुए खुद को रोक नहीं पाया. 

वीडियो में क्या है और पूरा मामला समझें
एआई से बने इस वीडियो में दिखाया गया कि दूल्हे के पिता, जिनका निधन बेटे की शादी से पहले किसी कारणवश हो चुका है, उन्हें वीडियो कॉल लगाया जाता है. सामने परिवार के सभी सदस्य मौजूद होते हैं. दूल्हे के स्वर्गीय पिता स्वर्ग से उतरकर शादी में आते हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह सच में वहां मौजूद हैं. वह परिवार के लोगों से मिलते हैं. शादी में खाना खाते हैं और फिर आशीर्वाद देकर वापस चले जाते हैं. यह वीडियो देखकर शादी में आए सभी लोग भावुक हो गए. सामने बैठे हुए लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद जोश से चिल्लाने लगे. इतना ही नहीं, इस गाने के बैकग्राउंड में 'पापा मेरी जान' वाला सॉन्ग लगाया गया.


यह भी पढ़ें - AI में करियर बनाना चाहते हैं तो करें ये कोर्स, लाखों में होगी सैलरी - DNA India


 

भावुक हुए घराती और बाराती
यह वीडियो घराती और बराता दोनों के लिए ही भावुक कर देने वाला था. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गया. इसके यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किये. यूजर्स के लिए भी यह वीडियो भावुक कर देने वाला था. उन्हें अपने दिवगंत परिजनों की याद आ गई. यह सबकुछ एआई की वजह से संभव हो पाया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की एक एडवांस शाखा है. इसमें एक मशीन को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जरिए इतना बुद्धिमान बनाने की कोशिश की जाती है, जिससे वो इंसानों की तरह सोच-समझ सके और फैसले ले सके. आजकल शादियों में भी इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. 

  अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
The groom late father came down from heaven during the wedding ceremony ate food and left the baraatis got emotional after seeing the wonder of AI
Short Title
शादी समारोह में स्वर्ग से उतरे दूल्हे के दिवगंत पिता, खाना खाया और विदा हो गए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एआई
Date updated
Date published
Home Title

शादी समारोह में स्वर्ग से उतरे दूल्हे के दिवगंत पिता, खाना खाया और विदा हो गए, AI का कमाल देख भावुक हुए बाराती

Word Count
360
Author Type
Author