पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या का दोषी करार जगतार सिंह हवारा (Jagtar Singh Hawara) फिलहाल तिहाड़ की जेल में बंद है. हवारा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तिहाड़ से पंजाब की किसी जेल में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार, पंजाब और दिल्ली की सरकार से जवाब मांगा है. हवारा पंजाब के सीएम की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
2005 से तिहाड़ जेल में बंद है हवारा
हवारा बब्बर खालसा संगठन से जुड़ा है. उस पर खालिस्तान से जुड़े संगठनों को समर्थन देने का भी आरोप था. देशद्रोह के इस मामले में पिछले साल उसे बरी कर दिया गया था. इससे पहले वह 2004 में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में सुरंग बनाकर अपने 2 साथियों के साथ भाग गया था. उसे दिल्ली से साल 2005 में दोबारा गिरफ्तार किया गया था. तब से वह तिहाड़ जेल में है और उसे तिहाड़ भेजने के पीछे सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तर्क दिया गया था कि वह पंजाब में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: ताजमहल में बढ़ता जा रहा बंदरों का आतंक, भगाने के लिए हो रहा 'लंगूर' का प्रयोग
पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में दोषी करार
हवारा और उसके साथियों ने मिलकर 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बम से उड़ाकर हत्या कर दी थी. इस केस में जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा, बलवंत सिंह राजोआणा और जगतार सिंह तारा समेत कई और आरोपी बनाए गए थे. हवारा और उसके साथियों को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. पहले वह पंजाब के बुड़ैल जेल में बंद था, जहां से वह भागने में कामयाब रहा था.
यह भी पढ़ें: 'PM बनने के मिल चुके हैं कई ऑफर, पर नहीं मंजूर', नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पूर्व सीएम का हत्यारा Jagtar Singh Hawara पहुंचा SC, तिहाड़ से शिफ्ट करने की लगाई अर्जी