लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 20214) को लेकर सियासी तापमान अपने चरम पर है. इसे लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) से तीखे सवाल पूछे हैं. ये सवाल पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले पूछे गए हैं. उन्होंने लिखा है कि 'आप लोकसभा चुनाव को लेकर 𝟏𝟏वीं बार राज्य आ रहे हैं. आप शिकस्त के भय से जरूर हमें गालियां दें, इस भयानक गर्मी के दौरान आपके दिल में ठंडक नहीं मिलती है उस समय तक आप इस तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं. लेकिन आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरे बिहार की प्यारी जनता के प्रश्नों का उत्तर जरूर दें. हमारे राज्य को एकालाप नहीं भाता है.'
माननीय प्रधानमंत्री जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2024
आप इस चुनाव में 𝟏𝟏वीं बार बिहार आ रहे है। आप हार के डर से भले ही हमें लाख गालियाँ दीजिए, इस झुलसती गर्मी में जब तक आपके हृदय को ठंडक ना मिले तब तक इस 𝟑𝟒 साल के तेजस्वी पर निम्नस्तरीय निजी हमले करते रहें, पर आपसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि आप… pic.twitter.com/c0xhcl9L1J
यह भी पढ़ें- 'जिस हद तक गिर सकता है गिर जा,' 13 मई का CM आवास का वीडियो आने पर बोलीं स्वाति मालीवाल
पीएम मोदी करेंगे बिहार का दौरा
कल ही एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमने 17 माह की अपनी सरकार में पांच लाख लोगों को जॉब दी. यही काम नीतीश कुमार पिछले 17 सालों में नहीं कर सके. बता दें कि पीएम मोदी दो दिनों के बिहार दौरे पर आने वाले हैं. सोमवार की रात वो पटना पहुंचेंगे. उनके रहने की व्यवस्था राजभवन में की गई है. वहां से वो महराजगंज, सीवान और पूर्वी चंपारण में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. वो वहां पर एनडीए के प्रत्याशियों के लिए चुनाव कैंपेन करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने लिखा खत, पूछे सात सवाल