प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ हैं. इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और जेडीयू नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता खुद की तुलना भगवान से करने लगे हैं. वह सिर्फ खुद को हिंदू मानते हैं. पीएम मोदी के पास धर्म के अलावा कुछ बोलने के लिए नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'क्या हम और आप हिंदू नहीं है? मेरे घर में मंदिर है. हम पूजा नहीं करते है, क्या यह दिखाने वाली बात है? क्या भाजपा के नेता खुद को भगवान समझ रहे हैं? क्या उनका(भाजपा) विरोध भगवान विरोध भगवान का विरोध है? भाजपा अपनी तुलना भगवान के साथ न करें. भगवान सब देख रहे हैं. एक दिन सभी को वहीं जाना है. जब वो न्याय करेंगे तो इनको भी पता चल जाएगा.'
जेडीयू नेता ने आगे कहा, 'भ्रष्टाचार पर आज मैंने ट्वीट किया और उम्मीद है प्रधानमंत्री उस पर अपनी बात कहेंगे. परिवारवाद पर जब हमने आंकड़े दिए वह केवल बिहार के आंकड़े थे उस पर पीएम मोदी चुप क्यों है?'.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... भ्रष्टाचार पर आज मैंने ट्वीट किया है उम्मीद है प्रधानमंत्री उस पर अपनी बात कहेंगे... परिवारवाद पर जब हमने आंकड़े दिए वह केवल बिहार के आंकड़े थे उस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है?... हम और आप हिंदू नहीं… pic.twitter.com/ZmDLKGRGyb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
क्या बोले थे PM मोदी?
पीएम मोदी आज नवादा में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. बीजेपी ने यहां से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री ने विपक्षी गुट INDIA पर निशाना साधते हुए कहा ‘वे अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए, जबकि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं. राम नवमी आ रही है. उनके पापों को मत भूलिए.’
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का उपवास, जंतर मंतर पर बैठे हैं पार्टी के सभी दिग्गज
प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के जो नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्हें अपनी पार्टियों में निष्कासन का सामना करना पड़ा. ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ बोलती हैं और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की वकालत करती हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'BJP नेता खुद को भगवान समझते हैं क्या? ', PM मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार