Tejashwi Yadav vs Samrat Chaudhary: बिहार की राजनीति में उस समय मां-बेटा आग बबूला हो गए जब लालू यादव को लेकर विपक्षियों ने घेरा. पिता के खिलाफ बातें सुन तेजस्वी यादव नहीं रुके तो पति की खिल्ली उड़ती देख राबड़ी देवी नहीं देख पाईं. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच लालू यादव को लेकर बहस हो गई. वहीं, बिहार विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके पति को कैदी नंबर कहे जाने पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार को खूब सुनाया. 

पिता के लिए 'लड़' गया बेटा
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. तेजस्वी ने कहा कि सम्राट चौधरी जी यहां बैठे हैं हम इनके पिता का नाम यहां नहीं लेना चाहते, इनका पिता का भाषण गांधी मैदान में या बीजेपी की रैलियों में मुख्यमंत्री के प्रति क्या था. देश का अगर सबसे...मुख्यमंत्री है तो..ये हमने तो नहीं बोला. नीतीश के पुत्र के बारे में आपके पिता ने क्या बोला, ये भी जान लीजिए. तेजस्वी की इसी बात पर सम्राट चौधरी सदन में खड़े हो गए और जवाब देने लगे. 

क्या बोले सम्राट चौधरी?
सम्राट चौधरी ने कहा कि विरोधी दल के नेता के तौर पर भाषण दीजिए. जिस पर तेजस्वी ने कहा कि क्या आपके पिता ने सीएम के लिए अपशब्द नहीं बोला, खड़े होके बोलिए कि नहीं बोला. जिस पर खूब हंगामा होने लगा. इस बीच सम्राट चौधरी ने कहा कि आपके पिता ने क्या-क्या बोला. अरे बिहार को लूट लिया....आपको पिताजी से बिहार को लूट लिया. गरीब और वंचितों को लूट लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी डेढ़ सौ साल के जुर्म को चंद सालों में खत्म कर दिया. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को उपहार दिया.

क्यों बरस पड़ीं राबड़ी देवी?
उधर, बिहार विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार को जमकर घेरा. राबड़ी देवी को नीरज कुमार की ओर से लालू यादव को 'कैदी नंबर' कहकर संबोधित करने पर आपत्ति जताई थी. राबड़ी देवी ने कहा, 'मुंह तो इनलोगों का खुला हुआ है, क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है. लगातार लालू यादव...लालू यादव. नीरज जी तो उनको (लालू यादव) कैदी नंबर कहते रहते हैं. नीरज जी कहना चाहते हैं कि हमलोग कहीं भागने वाले नहीं है. हमलोगों ने चोरी नहीं की है, आजतक ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स ने चोरी नहीं पकड़ी है. लालू यादव को बिना चोरी की सजा हुई है. ईडी-सीबीआई की नोटिस रोज आती है लेकिन हमलोग कहीं भागने वाले नहीं हैं. कल-परसों भी नोटिस आया है, पूरे परिवार का, तो हमलोग भागेंगे?'


यह भी पढ़ें- 'दिल्ली की राबड़ी देवी,' बीजेपी ने सुनीता केजरीवाल को लेकर लगवाए ऐसे पोस्टर, बढ़ा सियासी पारा


 

फिर राबड़ी देवी ने पूछा कि किसकी सरकार थी, फिर सामने से जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार कहते हैं- कांग्रेस. इसके बाद राबड़ी देवी ने कहा कि तब आप क्यों बोलते हैं कि लालू यादव... क्यों लालू यादव को बोलते हैं? इसके बाद सदन में मेज थपथपाने की आवाजें आने लगी. राबड़ी देवी ने नीरज कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपने समय की सरकार की उपबल्धियां भी गिनवाईं.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Tejashwi Yadav clashed with Samrat Chaudhary for Lalu Rabri Devi also reprimanded MLC Neeraj Kumar a lot
Short Title
लालू के लिए सम्राट चौधरी से भिड़ गए तेजस्वी यादव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राबड़ी
Date updated
Date published
Home Title

लालू के लिए सम्राट चौधरी से भिड़ गए तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी ने भी खूब सुनाई खरी-खोटी

Word Count
557
Author Type
Author