आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर गुस्से में आपा खो बैठे. उन्होंने मंच पर मौजूद अपने ही कार्यकर्ता को जोरदार धक्का मार दिया. तेज प्रताप का यह रूप देखकर सब लोग हक्का बक्का रह गए. हालात ऐसे हो गए कि मीसा भारती को बीच में आना पड़ा और उन्होंने अपने भाई को शांत कराया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, मीसा भारती के नामांकन के बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन कर रही थीं. इस दौरान तेज प्रताप यादव और आरजेडी समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से मीसा भारती जब लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. तभी तेज प्रताप पार्टी ने एक कार्यकर्ता जोरदार धक्का मार दिया.
तेज प्रताप का यह बर्ताव देखकर मीसा भारती भी चौंक गई. उस वक्त मंच पर राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. बेटे को संभालने के लिए उन्हें भी आगे आने पड़ा. लेकिन तेज प्रताप का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ. फिर मीसा भारती आगे आईं और अपने भाई का हाथ पकड़कर शांत कराया.
ये भी पढ़ें- BJP कैंडीडेट Madhavi Latha ने उठवाया मुस्लिम वोटर का Hijab, Viral Video पर दर्ज हुई FIR
धक्का मारकर कार्यकर्ता को नीचे गिराया
वहीं, मंच पर मौजूद शक्ति सिंह यादव समेत अन्य नेताओं ने भी माले को संभाला और उस कार्यकर्ता को मंच से दूर ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि आग-बबूला तेज प्रताप आरजेडी कार्यकर्ता को जोरदार धक्का मार रहे हैं. वह मंच से नीचे गिर गया. इतना ही नहीं उसके बाद भी उसे डांटते नजर आ रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी यानी राजद के प्रदेश महासचिव को दो थप्पड़ भी लगाए और उसे लात मार कर नीचे गिरा दिया...
— Ravi Ranjan🇮🇳 (@RaviRanjanIn) May 13, 2024
उस वक्त मंच पर राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद थी,
इनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो मंच पर आ गए थे, मंच पर "राबड़ी" देवी भी मौजूद थी । pic.twitter.com/gYpNE6mnPj
बीजेपी ने साधा निशाना
इस मामले में बीजेपी ने आरेजडी पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'परिवारवादियों का अहंकार चरम पर है. भरे मंच पर तेजप्र ताप यादव द्वारा कार्यकर्ता को धक्का मारना जंगलराज का प्रतीक है. चुनाव से पहले ही इनके ये तेवर हैं. अगर सत्ता में आ गए, तो कैसा जंगलराज लाएंगे. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप इन लोगों की मानसिकता देखिए. किस प्रकार ये लोग जनता को राक्षस कहते हैं, कभी धमकी देते हैं, कभी अपने ही कार्यकर्ता को पीटते हैं. यह पहली घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस, राजद और इंडी अलायंस में अब यह आम हो चुका है. यह सभी युवराज इस तरह की हरकतें करते हैं. ऐसा करते हुए ये लोग कई दफा वीडियो में कैद हो चुके हैं. अब बिहार को इनसे बचना होगा.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video: तेज प्रताप यादव का फिर फूटा गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को मारा धक्का