डीएनए हिंदी: झारखंड के धनबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में टीचर की डांट खाने और सार्वजनिक तौर पर अपमानित किए जाने के बाद एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की ने अपने सुसाइड लेटर में लिखा है कि बिंदी लगाने की वजह से उसे डांटा गया और उसे सबके सामने अपमानित किया गया. लड़की ने अपने सुसाइड लेटर में उस टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग भी की है. पुलिस के नाम लिखे गए इस सुसाइड लेटर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने अब स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला झारखंड के धनबाद जिले के तेतुलमारी क्षेत्र के एक स्कूल की 10वीं कक्षा की 16 वर्षीया छात्रा ने सोमवार को इस बात से ग्लानि में आत्महत्या कर ली कि उसकी एक टीचर ने उसे सिर्फ बिंदी लगाने अपमानित किया. रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल में प्रार्थना के समय लड़की को सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया गया और सबके सामने थप्पड़ मारा गया. अब पुलिस ने मंगलवार को स्कूल के प्राचार्य और आरोपी शिक्षिका को विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, अब डेंगू और मलेरिया ने भी फैलाया डर

सुसाइड लेटर में लिखी पूरी बात
बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक निशा मुर्मू ने बताया कि 10वीं की छात्रा 16 वर्षीया उषा कुमारी बिंदी लगाकर स्कूल चली गई थी. इस बात पर एक टीचर ने आपत्ति जताते हुए स्कूल परिसर में ही सबके सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया, उन्होंने बताया कि इस घटना से आहत हुई छात्रा घर पहुंची और उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. निशा मुर्मू ने बताया कि उषा ने महिला टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग का एक पत्र भी पुलिस के नाम लिखा.

यह भी पढ़ें- AAP ने लगाए आरोप, 'हमारे पार्टी ऑफिस में जासूस करवा रही है केंद्र सरकार' 

इस पत्र को बरामद करके पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा की मौत की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के परिजन और गांव वाले शव लेकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए. परिजन स्कूल और अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
teacher slaps school girl for wearing bindi 10 class student committed suicide
Short Title
बिंदी लगाने पर स्कूल टीचर ने मारा थप्पड़, 10वीं स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दे दी जा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

बिंदी लगाने पर स्कूल टीचर ने मारा थप्पड़, 10वीं की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दे दी जान