डीएनए हिंदी: पंजाब के तरन तारन में हुए पुलिस स्टेशन पर हुए अटैक पर पुलिस का बयान सामने आया है. सरहाली पुलिस स्टेशन का मुआयना करने के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे. घटना स्थल से अपराध के सभी सुराग जमा किए जा रहे हैं ताकि हम जो हुआ उसका आंकलन कर सकें. हम रॉकेट लॉन्चर को रिकवर कर रहे हैं.
पंजाब के डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह सैन्य-ग्रेड हार्डवेयर होना चाहिए और सीमा पार से तस्करी का मामला हो सकता है. यह घटना बहुत स्पष्ट दे रही है कि इसमें पड़ोसी देश की एक रणनीति है कि वह भारत को एक हजार घाव दे. पंजाब पुलिस, बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की मिलकर जांच करेंगी.
पढ़ें- पंजाब पुलिस ने जारी किया आदेश, 72 घंटे में सोशल मीडिया से हटाएं बंदूक दिखाने वाला कंटेंट
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रात करीब 11.22 बजे हाईवे से RPG का इस्तेमाल करके एक ग्रेनेड फायर किया गया था. यह सरहाली पुलिस स्टेशन के सुविधा केंद्र से टकराया. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर UAPA के तहत की है. ऑर्मी और फॉरेंसिक टीम भी यहां पहुंच चुकी है.
पढ़ें- बरगाड़ी बेअदबी केस के आरोपी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी
डीजीपी ने बतााय कि इस साल पंजाब में सीमा पार से ड्रोन्स आने के करीब 200 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले एक महीने में कई ड्रोन्स को गिराया गया है और हेरोइन व हथियार जब्त किए गए. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है."
पढ़ें- मुंबई में मिला पंजाब पुलिस पर RPG हमले का आरोपी, क्या सलमान खान पर हमला होना था!
थाने पर अटैक को लेकर SFJ से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, "हम SFJ के दावे की जांच करेंगे. हम सभी कोणों और सिद्धांतों की जांच करेंगे. पाकिस्तान में हैंडलर और ऑपरेटर, यूरोप व उत्तरी अमेरिका में संपर्कों से जुड़े हुए हैं. उनके लिंक्स की जांच की जा रही है ताकि वास्तविक अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taran Taran: थाने पर अटैक, पुलिस ने जताई पाकिस्तानी एंगल की आशंका