डीएनए हिंदीः तमिलनाडु (Tamilnadu) के वेल्लोर (vellore) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने सरेराह अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि आरोपी सरेआम पत्नी को चाकू से गोदता रहा लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया. पत्नी की चाकू से हत्या करने से बाद आरोपी लोगों के सामने ही फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक पुनीता नाम की एक महिला जूता बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करती थी. सोमवार रात वह काम खत्म कर घर लौट रही थी. इसी दौरान उसका पति जयशंकर रास्ते में ही उस पर चाकू से हमला शुरू कर देता है. राह चलते लोग यह देखकर हैरान रह जाते हैं. पुनीता हमले से बचने की काफी कोशिश करती है लेकिन बेरहम पति उसे एक के बाद एक लगातार 7 बार चाकू घोंप देता है. पुनीता घायल होकर गिर पड़ती है. जयशंकर लोगों की भीड़ के बीच बड़ी ही आसानी से फरार हो जाता है.
(Warning! disturbing images) Man Stabs Wife To Death On Busy Road In Tamil Nadu; Arrested. Horrific Act Caught On CCTV #VelloreStabbing pic.twitter.com/nWWuK6J9TO
— India.com (@indiacom) January 24, 2023
ये भी पढ़ेंः Surgical Strike: बयान पर 24 घंटे भी नहीं टिके रह सके Digvijay Singh, पढ़ें अब क्या कह कर संभाल रहे खुद कही बात
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हमले की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. हमले के बाद लोग महिला को सरकारी अस्पताल लेकर जाते हैं लेकिन इलाज के दौदान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1,2, 3 नहीं 7 बार घोंपा चाकू, चलती सड़क पर पत्नी को किया अधमरा, कोई चूं तक नहीं बोला