डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के मदुरै जिले में चिकन शावरमा (Chicken Shawarma) खाने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 42 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद राज्य में हंगामा हो रहा है. लोग चिकन शॉप को बंद करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने मदुरै जिले में मंगलवार को 90 चिकन शावरमा दुकानों पर छापेमारी की.
इस घटना के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को राज्य के सभी रेस्टोरेंट में मांस की जांच करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रेंस्तरा से चिकन शावरमा खाने वाले 42 लोगों का इलाज चल रहा है. सरकार अधिकारी रेंस्तरा की जांच करेंगे. बीमार लोगों में कॉलेज के छात्र, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत को नहीं बदनाम कर पाया कनाडा, अमेरिका-ब्रिटेन ने खींचे हाथ, जानिए कैसे
Chicken Shawarma खाने के बाद होने लगी थी दिक्कत
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उसी रेंस्तरा से चिकन शावरमा, फ्राइड राइस और ग्रिल्ड चिकन जैसी चीजें खाई थीं. जबकि मृतक लड़की कलैयारासी ने सिर्फ शावरमा लिया था. रेस्तरां का खाना खाने के बाद सभी लोगों का पेट खराब हुआ, उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्या होने लगी. कलैयारासी की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी अलगे दिन मौत हो गई.
रेंस्तरा मालिक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने कहा कि रेंस्तरा मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, मदुरै जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयाराम पांडियन ने बताया कि हमने 90 दुकानों की जांच की और 70 किलोग्राम चिकन जब्त किया. हमने दो दुकानें सील कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तमिलनाडु में Chicken शावरमा की वजह से बरपा हंगामा, 1 लड़की की मौत, 42 लोग बीमार