कल देर रात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) विभव कुमार (Bibhav Kumar) के घर पहुंची हुई है. इस दौरान विभव घर पर मौजूद नहीं थे. उनकी पत्नी घर पर मौजूद थीं. जानकारी के अनुसार विभव का आवास सिविल लाइंस के चंद्रावल जल बोर्ड के कैंपस में है. इसी आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम बीती रात आई थी. पुलिस की मुलाकात विभव से नहीं हो सकी. दिल्ली पुलिस ने उनकी पत्नी को नोटिस थमा दिया है. दरअसल विभव कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए हैं. ये मामला दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की मौजूदा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से जुड़ा हुआ है. स्वाति ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई है. FIR दर्ज होने के बाद नॉर्थ डिस्ट्रिक की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है.
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
स्वाति मालीवाल ने रखी अपनी बात
दिल्ली में मौजूद सीएम आवास में खुद को लेकर मारपीट को लेकर राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) गुरुवार को अपनी बात रख चुकी हैं. मालीवाल ने सोमवार यानी 13 मई को हुई इस घटना को बेहद बुरा बताया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस में अपना बयान दर्ज कर दिया है. आगे उन्होंने विपक्षी पार्टी BJP से भी इस मुद्दे पर सियासत नहीं करने की अनुरोध की है. स्वाती मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी बात को रखा है. शिकायत दर्ज करने के बाद पहले दिन में मालीवाल से मिलने दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम उनके निवास पर पहुंची हुई थीं. पुलिस की टीम की तरफ से बयान ले लिया गया है और उसके बाद लिखित कंपलेन के साथ एक FIR दर्ज कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: जब अटल बिहारी वाजपेयी 3 सीटों पर लड़े थे लोकसभा के चुनाव, पढ़ें ये पॉलिटिकल किस्सा
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने लिखा मालीवाल को पत्र
इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष की तरफ से रिचा पांडे मिश्रा ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल को एक खत लिखा है. खत में उन्होंने लिखा कि 'मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि पुलिस को अपने साथ हुई घटना का पूरा ब्योरा दें ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके. आगे ऐसे मामले ना हों, यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया का पूरा होना बेहद जरूरी है.' वहीं, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से भी स्वाति मालीवाल को पूरा साथ मिला है. उन्होंने भी इस हादसे को लेकर केजरीवाल को निशाने पर लिया है. सीतारमण ने कहा कि 'ये शर्मिंदगी की बात है कि एक महिला साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया है, लेकिन सीएम के मुंह से एक शब्द भी नहीं कहा गया. ये घटना एक ऐसी महिला के साथ हुई है, जो सांसद होने के साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं. आज उन्हें इस तरह से धमकाया गया है कि वे आगे आने से भी डर रही हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Swati Maliwal Case: FIR के बाद विभव कुमार के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, घर पर नहीं मिले Arvind Kejriwal के PA