बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात निधन हो गया. 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखिरी सांस ली. सुशील मोदी पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके गले में कैंसर था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने 3 अप्रैल को खुद ही ट्वीट जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था, 'पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.'
सुशील मोदी के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे.'
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर सुशील मोदी की समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'
सुशील मोदी की जगह नहीं भरी जा सकती- शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति.'
मैंने आज अपना सच्चा दोस्त खो दिया- CM नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'वे जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. डिप्टी सीएम के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ लंबे समय तक काम किया. मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है.'
ये भी पढ़ें- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Sushil Modi का निधन, भाजपा को Lok Sabha Elections 2024 के बीच बड़ा झटका
सुशील मोदी के निधन से दुखी- लालू
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने कहा, "पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि 1951-52 से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. सुशील मोदी जी से परिवारिक रिश्ते थे. उनकी कमी सदैव खलेगी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उन्हें अपने श्रीचरणों में श्रेष्ठ स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को खो दिया...', सुशील मोदी के निधन पर किसने क्या दी प्रतिक्रिया