अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और काशी की ज्ञानवापी के बाद अब संभल की जामा मस्जिद पूर्व में श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है. इस दावे को लेकर हिंदु पक्ष ने याचिका दायर की थी. मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद में सर्वे किया गया. इस सर्वे के दौरान एडवोकेट कमीशन की टीम के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रही.
मस्जिद के बाहर जमकर नारेबाजी
इस सर्वे में मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई. सर्वे को दौरान शहर में महौल तनावपूर्ण बना रहा है. मस्जिद के बाहर जमकर नारेबाजी की गई. उधर मुस्लिम पक्ष ने याचिककर्ता को मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया. सर्वे का आदेश चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट ने दिया था.
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई
जब मंगलवार शाम सर्वे टीम मस्जिद में सर्वे करने पहुंची तो उनके साथ दोनों पक्षो के वकील भी मौजूद थे. दोनों पक्षों के वकीलों के सामने मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई. सर्वे टीम ने दो घंटे तक मस्जिद के अंदर सर्वे किया. संभल की जामा मंदिर के श्रीहरिहर मंदिर होने
की याचिका सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में याचिका लगाई थी.
अभी नहीं दे सकता जानकारी
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया ने बताया कि अभी काफी सारी चीजें अधूरी रह गई है. अभी तो बहुत से फीचर्स की स्टडी होना बाकी है. कोर्ट के आदेश के अनुपालन में यह कार्यवाही अभी आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर सर्वे में कुछ मिला है इसकी जानकारी अभी नहीं दे सकता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल की जामा मस्जिद पूर्व में श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा, हिंदू पक्ष की याचिका के बाद शुरू हुआ सर्वे, सामने आई तस्वीरें