डीएनए हिंदी: गुजरात के सूरत शहर में एक फैक्ट्री मालिक ने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया. बेरोजगार हुए कर्मचारी को इतना गुस्सा आया कि उसने फैक्ट्री मालिक को चाकू घोंपकर उसकी जान ले ली. आरोपी ने फैक्ट्री मालिक के पिता और चाचा पर भी हमला बोल दिया. तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इन तीनों की ही अस्पताल में मौत हो गई. बताया गया कि जिस कर्मचारी को निकाला गया उसने 10 दिन पहले नाइट ड्यूटी के दौरान लापरवाही की थी. उसे उसी वक्त निकाल दिया गया था और उसके सारे पैसे भी दे दिए गए थे.

सूरत के अंजलिर इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी से निकाले गए एक कर्मचारी और उसके सहयोगी ने कपड़ा कारखाने के मालिक, उसके पिता और चाचा की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक नाबालिग है. सूरत के डिप्टी पुलिस कमिश्नर हर्षद मेहता ने पत्रकारों से कहा कि कल्पेश ढोलकिया की वेदांत टेक्सो नाम की एक एम्ब्रायडरी यूनिट है. रविवार की सुबह करीब नौ बजे नौकरी से निकाला गया कर्मचारी अपने सहयोगी के साथ यूनिट में पहुंचा था.

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के मुंह पर लात मारने वाले पंकज त्रिपाठी के घर पर चला बुलडोजर, हो गया 'हिसाब'

चाकू मारकर ले ली जान
कल्पेश ढोलकिया के साथ दोनों की तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई. मारपीट के दौरान दो आरोपियों में से एक ने ढोलकिया पर चाकू से हमला कर दिया. यूनिट में मौजूद कल्पेश के पिता धनजीभाई और चाचा घनश्याम राजोदिया ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उनपर भी चाकू से हमला कर दिया. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद दोनों यूनिट से भाग गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि तत्काल इलाज के लिए तीनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक नाबालिग है. एक अन्य अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि करीब 10 दिन पहले कर्मचारी को उसकी नाइट ड्यूटी के दौरान की गई कुछ गलतियों की वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि यूनिट के मालिक ने कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करने से पहले उसके सभी बकाया का भुगतान कर दिया था.

यह भी पढ़ें- शख्स की हत्या के बाद कुत्तों को खिलाए शव के टुकड़े, गंगा में बहा दिए शरीर के कई अंग

रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी विधायक कुमार कनानी ने मांग की है कि नौकरी की तलाश में सूरत में प्रवेश करने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस नजर रखे. दक्षिणी गुजरात चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष दिनेश नवाडिया ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और उद्योगपतियों की अधिक सुरक्षा के लिए अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाने का वादा किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
surat factory worker kills owner and 2 other after being sacked from job
Short Title
नौकरी से निकाले जाने पर गुस्साए कर्मचारी ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन की ले ली जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surat Triple Murder
Caption

Surat Triple Murder

Date updated
Date published
Home Title

नौकरी से निकाले जाने पर गुस्साए कर्मचारी ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन को मार डाला