रियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला 7 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 23 फरवरी तक चलेगा. यह 38वां अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला है. इस साल मेला खास होने वाला है. इसमें 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. मेले में सूफी, पंजाबी व हरियाणवी म्यूजिक का धमाल देखने को मिलेगा. हरियाणवी सौपाल सजेंगी. मेले में हर रोज शाम 6 बजे लाइव इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे.

मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश मुख्य विषय वाले राज्य हैं. पर्यटकों को अन्य राज्यों के साथ-साथ मुख्य विषय वाले इन राज्यों की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को सुबह 10 बजे इस मेले की शुरुआत करेंगे और इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

इस मेले के माध्यम से हरियाणा अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को देश-दुनिया में पहुंचाएगा. सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला महज एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह कारीगरी, विरासत और वैश्विक एकता का उत्सव भी है. लोगों के लिए सुरक्षा से लेकर टिकट तक शानदार व्यवस्था की गई है.

DMRC के AAP मिल रही टिकटें
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू कर दी है. डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से सभी मेट्रो स्टेशन और मेला स्थल पर निर्धारित टिकट काउंटर से मेले की टिकट खरीदी जा सकती हैं.

मेले के लिए सोमवार से शुक्रवार तक टिकट की कीमत 120 रुपये रहेगी, जबकि शनिवार-रविवार (वीकेंड) पर 180 रुपये में मिलेगी. डीएमआरसी ने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार से 23 फरवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच टिकट खरीदी जा सकती हैं. 

सूरजकुंड में मेले स्थल पर भी टिकटें उपलब्ध रहेंगी. वहां के टिकट काउंटर से भी खरीद सकते हैं. मेले स्थल पर पार्किंग की भी बड़ी व्यवस्था की गई है. वहीं DMRC भी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन कर रही है.

किस दिन किस सिंगर का होगा लाइव इवेंट
7 फरवरी- सूफी सिंगर सतेंद्र सरताज
8 फरवरी- राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान
9 फरवरी- कवि इरशाद कामिल व हरियाणवी लोक गायक महावीर गुड्डू
10 फरवरी- पंजाबी सिंगर परमेश वर्मा 
11 फरवरी- पूर्वोत्तर राज्यों के संगीत का फ्यूजन 
12 फरवरी- सिंगर पापोन एंड बैंड
13 फरवरी- हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा एंड ग्रुप
14 फरवरी- सूफी एन्सेम्बल एआर रहमान
15 फरवरी- पंजाबी सिंगर गुरतेज
17 फरवरी को थीम स्टेट मध्य प्रदेश की तरफ से डांस-ड्रामा कार्यक्रम होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Surajkund mela 2025 starting from 7th february in faridabad haryana online tickets dmrc app metro station know price full details
Short Title
7 फरवरी से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला, ऑनलाइन टिकट कहां मिल रही
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surajkund mela 2025
Caption

Surajkund mela 2025 

Date updated
Date published
Home Title

Surajkund Mela 2025: 7 फरवरी से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला, जानें ऑनलाइन टिकट से लेकर प्राइस-टाइमिंग सबकुछ
 

Word Count
442
Author Type
Author