सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले में महिलाओं के लिए शब्दों के इस्तेमाल पर ऐतराज जताया है. हाई कोर्ट ने अपने फैसले में नाजायज पत्नी और वफादार रखैल जैसे शब्दों का उपयोग किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इसे महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए पूछा कि क्या अदालतें पुरुषों के लिए भी इस तरह के शब्दों का उपयोग करती हैं. शीर्ष अदालत ने गुजारा भत्ता के मामले में हाई कोर्ट के फैसले को भी पलट दिया.

2004 में हाई कोर्ट की फुल बेंच ने एक अमान्य करार दी चुकी शादी से जुड़ी महिला के लिए 'नाजायज पत्नी' और 'वफादार रखैल' शब्द का इस्तेमाल किया था. हाई कोर्ट ने इस मामले में गुजारा भत्ता नहीं देने का फैसला भी दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को भी पलट दिया. शीर्ष अदालत ने अपने ऐतिहासिक फैसले में स्पष्ट किया कि अगर शादी अमान्य भी घोषित हो जाती है तो पति या पत्नी गुजारा भत्ता पाने के हकदार हैं.

यह भी पढ़ेंः New Income Tax Bill 2025: 'असेसमेंट ईयर' की जगह 'टैक्स ईयर'... संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव

महिला की गरिमा के खिलाफ
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि अमान्य करार दी गई शादी में पत्नी को नाजायज कहना अनुचित है. ये महिला की गरिमा के खिलाफ है. दुर्भाग्य से बॉम्बे हाई कोर्ट ने ऐसी पत्नी को 'वफादार रखैल' भी बताया. लेकिन हाई कोर्ट ने अमान्य शादियों के पतियों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः 'अगर मेरी पत्नी पाकिस्तानी ISI एजेंट तो मैं भारत का RAW Agent हूं', असम के CM हिमंत पर क्यों भड़के गौरव गोगोई

शादी अमान्य तब भी गुजारा भत्ता के हकदार
सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य ठहराई जा चुकीं शादियों में भी पति या पत्नी को गुजारा-भत्ता पाने का हकदार बताया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अगर शादी अमान्य है, तो भी पति या पत्नी हिंदू विवाह अधिनियम के तहत गुजारा भत्ता पाने के हकदार हैं. ये फैसला एक ऐसी याचिका पर आया है जिसमें दलील दी गई थी कि कई बार महिलाएं अपनी पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी कर लेती हैं. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 24 और 25 'अमान्य शादियों' पर भी लागू होती हैं. इन धाराओं में गुजारा भत्ता और स्थायी गुजारा भत्ता देने का प्रावधान है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Supreme Court raps Bombay High Court for use of derogatory words for women, big decision on maintenance allowance
Short Title
'नाजायज पत्नी, वफादार रखैल जैसे शब्दों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने HC को लगाई लताड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court
Date updated
Date published
Home Title

'नाजायज पत्नी, वफादार रखैल- पुरुषों के लिए ऐसे शब्द उपयोग करते हैं क्या', सुप्रीम कोर्ट ने HC को लगाई लताड़, गुजारा भत्ता पर दिया बड़ा फैसला

Word Count
428
Author Type
Author
SNIPS Summary
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले में नाजायज पत्नी और वफादार रखैल जैसे शब्दों के उपयोग को अनुचित करार दिया है. साथ ही, गुजारा भत्ता के मामले में बड़ा फैसला दिया है.
SNIPS title
'नाजायज पत्नी, वफादार रखैल जैसे शब्दों के लिए SC ने HC को लगाई लताड़