कर्नल सोफिया अंसारी पर टिप्पणी के मामले में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह के माफीनामें को नामंजूर कर दिया है. इतना ही नहीं इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है. इस एसआईटी की टीम में तीन आईपीएस अधिकारी होंगे, जिसमें एक महिला अधिकारी भी होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार भी लगाई है. हालांकि कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है.  

एसआईटी की टीम का गठन

कोर्ट न कहा कि हम तीन आईपीएस अधिकारियों वाली एक एसआईटी गठित कर रहे हैं और उनमें से एक आईजी या डीजीपी रैंक का होना चाहिए. वे सभी राज्य से बाहर के होने चाहिए. यह एक लिटमस टेस्ट है और हम चाहते हैं कि राज्य एसआईटी रिपोर्ट हमें सौंपे. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर हम करीब से नजर रखना चाहते है. इस मामले पर एसआईटी पहली रिपोर्ट 28 मई को पेश करेंगी. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमे आपकी माफी की जरूरत नहीं है. ये अदालत कि अवमानना का केस नहीं है कि आप माफी मांगकर बच जाओ.

कोर्ट ने लगाई फटकार
कोर्ट ने विजय शाह के वकील मनिंदर सिंह से कहा कि हमें आपकी ऐसी माफी नहीं चाहिए. आप पहले गलती करते हैं फिर कोर्ट चले आते हैं. आप जिम्मेदार नेता हैं. आपको सोच समझकर बोलना चाहिए लेकिन आपने बहुत घटिया भाषा अपनाई है. इस पर विजय शाह के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि वो माफी मांग चुके हैं. माफी का वीडियो भी जारी कर चुके हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि माफी किस तरह से मांगी गई है इस पर निर्भर करता है. आपकी भाषा और अंदाज से नहीं लग रहा कि आप लज्जित हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
supreme court on vijay shah orders sit will keep close watch sofia qureshi
Short Title
अब SIT के हवाले मंत्री विजय शाह का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने किया माफीनामा नामंजूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
supreme court on vijay shah
Caption

supreme court on vijay shah

Date updated
Date published
Home Title

अब SIT के हवाले मंत्री विजय शाह का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने किया माफीनामा नामंजूर, कर्नल सोफिया पर टिप्पणी केस में बढ़ी मुश्किलें

Word Count
312
Author Type
Author