यूट्यूबर रनवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने यूट्यूबर को गिरफ्तारी से राहत जरूर दी है, लेकिन जमकर फटकार भी लगाई है. कोर्ट ने विवाद पर कहा कि इस तरह की बातें किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती हैं. बता दें कि इस मामले में समय रैना समेत कई और यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विवादित वीडियो के कंटेंट पर सर्वोच्च अदालत ने जमकर नाराजगी जाहिर की है. 5 प्वाइंट में समझें कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में क्या कहा है.
1) सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लताड़ लगाते हुए कहा कि आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है और जो कुछ आपने शो में बोला है, उसका पक्ष कोर्ट क्यों ले.
यह भी पढ़ें: मोनालिसा को लेकर भिड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, जूते मारने से लेकर हिंदू-मुसलमान तक पहुंचा मामला
2) सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, 'जो शब्द आपने बोले हैं उससे आपके मां-बाप भी शर्मिंदा होंगे, आपकी बहनें शर्मिंदा होंगी. पूरे समाज को इन शब्दों को सुनकर शर्मिंदगी महसूस होगी.'
3) अश्लीलता पर बोलते हुए सर्वोच्च अदालत ने कहा, 'आपने जो शब्द बोले हैं उन्हें अश्लीलता नहीं माना जाए, तो और क्या माना जाए? कोई ऐसा सोच सकता है कि लोकप्रिय होने के बाद कुछ भी बोल सकता है. आप बताएं कि दुनिया में ऐसा कौन सा शख्स है जो इन शब्दों को पसंद करेगा.'
4) यूट्यूबर को मिल रही धमकियों पर कोर्ट ने कहा कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं.
5) इस दौरान कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आपने ऑस्ट्रेलिया के शो ट्रुथ और ड्रिंक को कॉपी किया है, लेकिन रणवीर इलाहाबादिया को शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Viral: गुजरात में महिला मरीजों का Video हुआ वायरल, HC ने दिए जांच के आदेश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रणीवीर इलाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई जोरदार फटकार, 'आपकी मां-बहन भी होंगी शर्मिंदा'