डीएनए हिंदीः सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में होने वाले मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण आप भी देख सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक एतिहासिक फैसला लिया है. 27 सितंबर से इसकी शुरुआत होने की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के मामले की यूट्यूब (Youtube) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसे लेकर देर शाम सीजेआई यूयू ललित (CJI UU Lalit) ने बैठक की. इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) की शुरुआत संविधान पीठ में चल रहे मामलों से होगी. बाद में इसे दूसरे मामलों के लिए भी शुरू किया जाएगा.
पहले भी हो चुका है सीधा प्रसारण
2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला दिया था. कोरोनाकाल में भी सुप्रीम कोर्ट में मामलों की वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा सुनवाई की गई थी. हालांकि तब आम लोगों को यह सुनवाई देखने की व्यवस्था नहीं थी. अब सुप्रीम कोर्ट के मामलों की यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि इसके कुछ दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट वेब भी सेवा शुरू करेगा. फिलहाल कोर्ट ट्रायल के तौर पर यह व्यवस्था शुरू करने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Mahsa Amini की मौत पर क्यों मचा है बवाल? ईरान में हिजाब को लेकर क्या है कानून
संविधान पीठ के मामलों से होगी शुरुआत
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के मामलों से इसकी शुरुआत होने जा रही है. यह बेंच 27 सितंबर को ऑल इंडिया बार एग्जाम की व्यवस्था को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इसके अगले दिन यानी 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट तलाक से जुड़ी एक याचिका पर भी सुनवाई होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का 27 सितंबर से होगा सीधा प्रसारण, जानें आप कैसे देख सकेंगे