डीएनए हिंदी: देश में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है और अब इसको लेकर देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक सख्त प्रतिक्रिया दी है. उच्चतम न्यायालय ने जबरन धर्मांतरण (Forced conversion) को ‘बहुत गंभीर’ मुद्दा बताया है. कोर्ट ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को तलब कर पूछा है कि आखिर केंद्र सरकार इसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रही हैं? कोर्ट ने कहा है कि इस पर कदम उठाए और इस दिशा में गंभीर प्रयास करे. 

देश की सबसे बड़ी अदालत ने धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा मुद्दा बताया है कि यदि जबरन धर्मांतरण को नहीं रोका गया तो एक ‘‘बहुत मुश्किल स्थिति’’ पैदा होगी. इस मुद्दे पर न्यायमूर्ति एम.आर. शाह और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि सरकार प्रलोभन के जरिए धर्मांतरण पर अंकुश लगाने के लिये उठाए गए कदमों के बारे में बताए. 

कर्नाटक में भगवा रंग से रंगे जाएंगे स्कूलों के क्लासरूम, कांग्रेस ने कहा- तिरंगे के रंग में रंगवाओ

सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ ने कहा है कि धर्मांतरण एक बहुत ही गंभीर मामला है. केंद्र द्वारा जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए, अन्यथा बहुत मुश्किल स्थिति सामने आएगी. केंद्र सरकार से पूछते हुए कहा है कि हमें बताएं कि आप क्या कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखते हैं... आपको हस्तक्षेप करना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है, जो राष्ट्र की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता को प्रभावित करता है. इसलिए बेहतर होगा कि केंद्र सरकार अपना रुख स्पष्ट करे और इस तरह के जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए आगे क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर जवाबी हलफनामा दाखिल करे.

MCD Election 2022 से पहले आप को झटका, Delhi riots case में कोर्ट ने नहीं दी ताहिर हुसैन को राहत

आपको बता दें कि इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी और कहा था कि वे इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाएं. अश्विनी उपाध्याय बीजेपी के एजेंडों से जुड़ें मुद्दों पर लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते रहे हैं जिसमें जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा भी शामिल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Supreme Court expressed displeasure over forced conversion asked the Central Government what action is being t
Short Title
जबरन धर्मांतरण पर SC ने जताई नाराजगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court expressed displeasure over forced conversion asked the Central Government what action is being t
Date updated
Date published
Home Title

जबरन धर्मांतरण को SC ने बताया देश के लिए खतरा, केंद्र सरकार से पूछा- क्या हो रही है कार्रवाई