सुप्रीम कोर्ट ने को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत किसी भी व्यक्ति को समन भेजने का अधिकार है. अगर जांच एजेंसी को कार्यवाही के दौरान किसी भी व्यक्ति को तलब करना जरूरी लगता है, तो समन भेजने और तलब करने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया किसी भी व्यक्ति के लिए समन का जवाब देना और तलब किए जाने पर उपस्थित होना जरूरी है. कोर्ट ने कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है, तो उसका सम्मान करना और पेश होना जरूरी है.
समन का सम्मान करना ज़रूरी
सु्प्रीम कोर्ट की टिप्पणी मनी लॉन्ड्रिंग संबंधित केस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत तलब किए गए व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय से मिले समन का सम्मान करना और उसका जवाब देना जरूरी है. जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच ने यह फैसला दिया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच NDA या INDIA में से किसके साथ जनता?
SC की टिप्पणी, समन का सम्मान करें
कोर्ट ने पीएमएलए के प्रावधानों की जांच के बाद टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उनके लिए ईडी के उक्त समन का सम्मान करना और उसका जवाब देना भी जरूी है. सुप्रीम कोर्ट ने रेत खनन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की ओर से तमिलनाडु के पांच जिला कलेक्टरों को समन जारी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए यह अहम टिप्पणी की है.
यह भी पढ़ें: Jaipur के आमेर महल में भड़की हथिनी, सूंड में उठाकर पटकी रूसी पर्यटक, देखें Video
रेत खनन मामले में ईडी के भेजे समन को तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और हाई कोर्ट की खंडपीठ ने समन पर रोक लगा दी थी. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें कोर्ट ने समन के लिए पेश होने का निर्देश दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Supreme Court का बड़ा फैसला, 'PMLA मामले में ED किसी को भी समन भेज सकती है'