Supreme Court On Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप केस मामले की सुनवाई मंगलवार को हुई. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विकिपीडिया के पेज पर पीड़िता के नाम और तस्वीर लगाए जाने पर चिंता जाहिर की थी. इस पर सर्वोच्च अदालत ने निर्देश दिया है कि तत्काल इस पेज से पीड़िता की पहचान जाहिर करने वाली सभी चीज़ें (नाम, तस्वीर वगैरह) हटाई जानी चाहिए. इससे पहले भी कोर्ट ने पीड़िता की पहचान जाहिर किए जाने पर अपनी नाराजगी जताई थी. चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी.पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है.

इस मामले की सुनवाई के दौरान एक अन्य वकील ने कोर्ट को बताया कि जब विकिपीडिया से पीड़िता (Kolkata Rape And Murder Case) का नाम हटाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया है. विकिपीडिया का कहना है कि उन पर सेंसरशिप लागू नहीं हो सकती है. इस पर सॉलिसिटर जनरल ने साफ  किया कि यह सेंसरशिप नहीं है, बल्कि कानून के अनुसार रेप पीड़िता की पहचान को गुप्त रखना जरूरी है.


यह भी पढ़ें: ममता सरकार ने मानी डॉक्टरों की मांगें, पुलिस कमिश्नर को किया बर्खास्त, प्रदर्शन खत्म करने की अपील  


पीड़िता की गरिमा से न हो समझौता 
गौरतलब है कि पीठ ने 20 अगस्त को सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पीड़िता का नाम और फोटो हटाने का निर्देश पहले ही जारी किया था. पीठ ने विकिपीडिया को इस निर्देश का पालन करने का आदेश दिया और कहा कि मृतक की गरिमा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है. रेप और हत्या के मामलों में पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जानी चाहिए.

पूरे देश में आक्रोश, पीड़िता के लिए न्याय की मांग 
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की सुबह एक जूनियर ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. इस घटना के बाद देश भर में डॉक्टरों का हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस मामले में एक सिविक वॉलंटियर संजय रॉय मुख्य आरोपी है.  वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी को भी अरेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें :Mamata Banerjee और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के बीच हुई मीटिंग, जानें किन मांगों पर बनी बात

सीबीआई कर रही है मामले की जांच 
इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है.  सीबीआई का दावा है कि प्रिंसिपल और पुलिस अधिकारी ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की थी. इस बीच ममता बनर्जी सरकार ने विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टरों की प्रमुख मांगों में शामिल कोलकाता पुलिस प्रमुख और दो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हटाने पर अपनी सहमति दे चुकी हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
supreme court directs Wikipedia to remove the name picture of rg kar hospital case victim name
Short Title
सूप्रीम कोर्ट से Wikipedia को दो टूक, आरजी कर हॉस्पिटल केस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rg kar case
Date updated
Date published
Home Title

Kolkata Rape And Murder Case: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 'Wikipedia से हटाएं पीड़िता की पहचान'
 

Word Count
474
Author Type
Author
SNIPS Summary
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप केस मामले की सुनवाई के दौरान विकिपीडिया पर पीड़िता की नाम और तस्वीर लगाए जाने पर नाराजगी जताई है. इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया है.