डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े मामलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्यवंस के बाद से कोर्ट में चल रही सभी सुनवाइयों को बंद करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2019 को इस मामले में फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित स्थल पर हिंदू पक्ष को सौंप देने का फैसला सुनाया था जबकि मुस्लिम पक्ष को दूसरे स्थान पर 5 एकड़ भूमि देने का ऐलान किया था.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 में गुजरात में हुए दंगो से जुड़े सभी मामलों में सभी कार्यवाहियों को बंद करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट में गुजरात दंगों से संबंधित कई मामले लंबित थे. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि समय बीतने के साथ मामले अब निष्फल हो गए हैं. 9 में से 8 मामलों में ट्रायल खत्म हो गया है और नरोदा गांव के एक मामले में ट्रायल कोर्ट में अंतिम बहस चल रही है.
Supreme Court closes all the proceedings arising out of the demolition of the Babri mosque in 1992. pic.twitter.com/KsnK6yG9Jc
— ANI (@ANI) August 30, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Babri Masjid: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विध्वंस से जुड़े सभी मामलों को किया बंद