डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. देशभर में 500 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दे चुके 'सुपर चोर' बंटी उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बंटी को 500 किलोमीटर दूर कानपुर तक पीछा कर गिरफ्तार किया है. बंटी ने हाल ही में राजधानी के ग्रेटर कैलाश में 2 घरों में बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था. दोनों ही घरों से रुपये के सामान की चोरी हुई थी. पुलिस को बंटी के पास से 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, 5 एलसीडी और अन्य सामान बरामद हुए हैं.
चोरी की वारदातों को लेकर बंटी देशभर में मशहूर है. उसने देशभर में 500 से ज्यादा चोरियां की घटनाओं को अंजाम दिया था. केरल के तिरुअनंतपुरम में साल 2013 में एक कारोबारी के घर चोरी करने के मामले में बंटी को 10 साल की सजा हुई थी. बंटी ने कारोबारी के घर से 28 लाख की कार, लैपटॉप और कई महंगे मोबाइल चोरी किए थे. इस घटना के 6 बाद ही केरल पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने 46 लाख परिवारों की क्यों की 'बत्ती गुल'? जानिए क्या है LG से टकराव की पूरी वजह
जिंदगी पर बन चुकी बॉलीवुड फिल्म
उसकी जिंदगी पर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. जिसका नाम था 'Oye Lucky! Lucky Oye'. इस फिल्म में अभय देओल बंटी के किरदार में नजर आया था. फिल्मों के जानकार बताते हैं कि फिल्म के डारेक्टर दिबाकर बनर्जी असली बंटी उर्फ देवेंद्र को ही लेना चाहते थे. लेकिन वह उस सयम जेल में बंद था. इसके बाद रियल बंटी की एंट्री सलमान खान के बेहद चर्चित टेलीविजन कार्यक्रम बिग बॉस सीजन-4 में हुई थी. हालांकि उसने बीच में ही बिग बॉस छोड़ दिया था.
बंटी का चोरी करने का था खास पैटर्न
- सुपर चोर बंटी का चोरी करने का एक खास तरीका होता था. वह हमेशा रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
- बंटी हमेशा लग्जरी कार, जैवरात, विदेशी घड़ियां, ज्वैलरी जैसे सामान को ही चुराता था. या फिर कोई महंगा फर्नीचर हो, उसपर हाथ साफ कर देता था.
- बंटी किसी घर में दाखिल होने के लिए दरवाजे या खिड़की की ग्रिल को एक लंबे पेचकस और लीवर की मदद से खोलता था. इसके अलावा उसने कभी कटर, हथौड़ा या अन्य औजार का इस्तेमाल नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
500 वारदात, बॉलीवुड फिल्म और Bigg Boss में एंट्री, खास था 'सुपर चोर' बंटी का चोरी का पैटर्न