सुनीता विलियम्स 9 महिने बाद अतंरिक्ष से धरती पर वापस आ चुकी हैं. उनके साथ बुच विल्मोर भी स्पेस स्टेशन में मौजूद थे. दोनों की लैंडिंग स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान की मदद से हुई है. सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. कहीं पटाखे जलाए जा रहे हैं, तो कहीं पर लोग एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं. गुजरात में उनके पुश्तैनी शहर मेहसाणा में भी लोग जश्न में डूबे हुए हैं. चारों ओर लोग पूरी तरह से उनकी वापसी को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. 

बधाइयों का सिलसिला जारी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनिता विलियम्स के लौटने को लेकर जमकर खुशी का इजहार किया. उनकी ओर से कहा गया है कि 'ये गर्व और राहत के पल हैं. पूरी दुनिया देश की बेटी की सुरक्षित तरीके से वापसी के मौके पर एक साथ आई है. जिनकी स्पेस की अनिश्चितताओं को सहने, हिम्मत को बढा़ने, मजबूत यकीन, और स्थिरता को लेकर तारीख में दर्ज हो चुका है.' भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भी इसको लेकर खुशी जाहिर की गई है. उन्होंने कहा है कि 'नासा के क्रू9 की धरती पर सेफ लैंडिंग से प्रसन्न हूं'

पूरे देश में जश्न का माहौल
लोग कई जगहों पर सड़कों पर आकर सुनिता विलियम्स के आने की खुशी का इजहार कर रहे हैं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक एक शख्स एएनआई के रिपोर्टर को बता रहा है कि सुनीता विलियम्स के धरती पर आने की खुशी उसके लिए अयोध्या में राम के आने जितनी है. कई लोग जगह-जगह पर मिठाइयों का वितरण कर रहे हैं. वहीं कई लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. आज रंग पंचमी का दिन है, कई लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर भी इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sunita Williams Returns celebrations across the india on nasa astronauts come back by spacex dragon
Short Title
‘राम के अयोध्या लौटने जैसी खुशी’, सुनीता विलियम्स की वापसी पर देशभर में जश्न, कह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुनीता विलियम्स
Date updated
Date published
Home Title

‘राम के अयोध्या लौटने जैसी खुशी’, सुनीता विलियम्स की वापसी पर देशभर में जश्न, कहीं बंट रही मिठाई तो कहीं फूट रहे पटाखे

Word Count
313
Author Type
Author