सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मौजूदा सांसद से मेनका गांधी पर भरोसा जताया है. वे बीजेपी के टिकट पर सुल्तानपुर से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने राम भुआल निषाद पर दांव खेला है. बता दें कि राम भुआल पहले बीजेपी में ही थे और उससे पहले बसपा में. इस बार बीएसपी ने उदराज वर्मा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें : Basti सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार
सुल्तानपुर लोकसभा सीट की एक खासियत यह है कि यहां से अबतक कोई सांसद दूसरी बार चुनाव नहीं जीता है. सिर्फ बीजेपी के देवेंद्र बहादुर ही ऐसे नेता रहे जिन्हें मतदाताओं ने दोबारा सांसद चुना था. यही वजह है कि सुल्तानपुर सीट पर कभी भी किसी एक नेता का दबदबा नहीं रहा है. 2009 से अब तक हुए 3 आम चुनावों में बीएसपी दूसरे स्थान पर रही है. इस चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकसाथ आ चुकी है. ऐसे में सपा-कांग्रेस का गठबंधन मेनका गांधी के विजयी रथ को रोक सकता है या वे देवेंद्र बहादुर के इतिहास को दोहरा पाएंगी - यह तो वक्त बताएगा. आजादी के बाद सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 8 बार जीती, लेकिन हर बार चेहरे अलग रहे. इसी तरह से बसपा 2 बार जीती और दोनों बार चेहरे अलग-अलग थे. बीजेपी 4 बार इस सीट पर कब्जा जमा चुकी है, जिसमें 3 बार चेहरे अलग-अलग रहे.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने लिखा खत, पूछे सात सवाल
2019 के आम चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 459196 वोट मिले थे. इस चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के चंद्र भद्र सिंह रहे थे, जिन्हें इस क्षेत्र के कुल 444670 वोटरों का समर्थन मिला था. इस तरह मेनका गांधी यह चुनाव 14526 वोटों के अंतर से जीत गई थीं. 2019 में सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1775196 मतदाता था. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 846070 थी, जबकि पुरुष मतदाता 929053 थे. सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - इसौली, सुल्तानपुर, सुल्तानपुर सदर, कादीपुर और लम्भुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024: Sultanpur सीट पर क्या बीजेपी की मेनका गांधी दोहरा पाएंगी अपनी जीत?