Ansar Sheikh IAS success story: कहते हैं जिसे सफलता का स्वाद चखना होता है उसे पारिवारिक, आर्थिक किसी भी तरह की परिस्थितियां नहीं रोक पातीं. ऐसा ही एक कारनामा अंसार शेख ने कर दिखाया. अंसार के पिता ऑटो रिक्शा चालक, मां खेत में काम करने वाली महिला और ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने यूपीएससी पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक कर लिया और आज आईएएस अधिकारी कहलाते हैं.
अंसार शेख देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बने थे. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले अंसार ने 21 साल की उम्र में पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. उन्होंने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 361 हासिल की. उनके पिता यूनुस शेख अहमद ऑटो रिक्शा चालक हैं. अंसार ने अपने आगे कभी आर्थिक परिस्थितियों को आने नहीं दिया. यही नहीं अंसार के पिता ने आर्थिक स्थिति के चलते एक बार उनका स्कूल से नाम कटवाने की भी सोची लेकिन तब मां ने खेतों में मजदूरी करके बेटे की पढ़ाई करवाई.
पहले ही अटेम्प्ट में UPSC क्रैक
अंसार ने बचपन से ही ठान लिया था कि उन्हें आईएएस अधिकारी बनना है. इसके लिए उन्होंने लगातार मेहनत की. पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक कर दिया. महाराष्ट्र के जालना जिले के शेल गांव से ताल्लुक रखने वाले अंसार ने ऑल इंडिया रैंक 361 प्राप्त की. वे देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बनी.
यह भी पढ़ें - IAS बनने के लिए UPSC में कितने नंबर चाहिए? विकास दिव्यकीर्ति ने बताया
अंसार ने ये की थी पढ़ाई
अंसार शेख ने 12वीं कक्षा 91 प्रतिशत अंकों के साथ वहीं, ग्रेजुएशन 73 फीसदी अंको के साथ पास की थी. उन्होंने ग्रेजुएशन पुणे के फॉर्ग्यूसन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस विषय से पास किया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए पहले एक वर्ष के लिए कोचिंग की और उसके बाद लगातार तीन सालों तक कड़ी मेहनत करके इसकी तैयारी की. इसके बाद उन्होंने यूपीएएसी परीक्षा में भाग लिया. वे साल 2016 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने 361वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बने.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Success Story: पिता ऑटो रिक्शा चालक, मां मजदूर..., बेटा बना IAS अधिकारी, पहले ही अटेम्प्ट में UPSC में ऐसे मारी बाजी