डीएनए हिंदी: केरल के एक स्कूल में उस वक्त सनसनी फेल गई जब एक छात्र पिस्टल लेकर आ गया. छात्र पिस्टल लहराते हुए क्लासरूम में घुस गया और टीचर को डराने लगा. स्कूल के कर्मचारी के अनुसार, पूर्व छात्र ने संस्थान के अंदर इधर उधर घूमने के बाद कई राउंड गोलियां भी चलाईं. बड़ी मुश्किल से छात्र को समझाने के बाद उसके हाथ से पिस्टल को छीना गया और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना त्रिशूर जिले के विवेकोदयम स्कूल की है. पुलिस के बताया कि जगन नामक छात्र बैग में पिस्टल लेकर पहुंचा. कर्मचारी कक्ष में घुसने के बाद उसने अपने बैग से पिस्टल निकाली और कई कक्षाओं में जाकर छात्रों और कर्मचारियों को डराने लगा. पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है.
घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी वी. आर. कृष्ण तेजा स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का यह इकलौता मामला है. उन्होंने अभिभावकों से चिंता नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में हैं. तेजा ने बताया कि छात्र स्कूल आया था. वह मानसिक रूप से थोड़ा अस्थिर लग रहा था. बताया जा रहा है कि टीचर ने होमवर्क को लेकर उसे डांट दिया था. इसी से नाराज होकर वह पिस्टल लेकर आ गया.
छात्र ने 2-3 राउंड की फायरिंग
अधिकारी ने कहा कि छात्र ने अपनी पिस्तौल से दो से तीन गोलियां चलाईं. स्कूल प्रशासन ने हमें यही बताया है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. इस तरह की यह एकमात्र घटना है और जांच जारी है. चिंता की कोई बात नहीं है. हम सभी यहीं हैं. उसे चिकित्सक के पास ले जाया जाएगा.’
आरोपी छात्र की उम्र का अभी पता नहीं चला है. कर्मचारी कक्ष के अंदर बैठे आरोपी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने बैग से बंदूक निकालकर उसे लहराते हुए दिख रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीचर ने डांटा तो स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गया छात्र, 3 राउंड की फायरिंग