UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने एक छात्रा को 30-40 हजार रुपये कमाने की बात कहर झांसा देकर मुंबई बुलाया. इसके बाद, उन्होंने छात्रा को अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया और उन वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छात्रा ने कही ये बात
पीड़िता, जो एक स्नातक छात्रा है, ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 2 साल पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रीति नामक महिला से हुई थी. जब छात्रा को पैसों की जरूरत पड़ी, तो प्रीति ने उसे मुंबई बुलाया और यह दावा किया कि नग्न वीडियो बनाने के बाद उसे हर हफ्ते 30 से 40 हजार रुपये मिलेंगे. मुंबई में 20 दिनों तक काम करने के बाद भी छात्रा को पैसा नहीं मिला. इतना ही नहीं छात्रा से ये भी कहा गया था कि इस वीडियो तो विदेश के लोग देखेंगे.
इतने दिन बाद भी नहीं मिले पैसे
बता दें कि मुंबई में 20 दिनों तक काम करने बाद भी उसको पैसे नहीं मिले तो वह वापस घर चली गई. वहीं जब पड़ोसियों से उसके वीडियो को गूगल पर देखा तो उसको इस बात की सूचना दी. ये देखते ही लड़की के होश उड़ गए. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह कहा कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हर हफ्ते 40 हजार कमाने का लालच देकर छात्रा को बुलाया मुंबई, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल