गूगल मैप की वजह से एक बार फिर एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. जहां एक स्टेशन मास्टर की कार गहरी खाई में जा गिरी. हादजसे में उनकी मौत हो गई. स्टेशन मास्टर शादी में जा रहा थे, लेकिन वह रास्ता भटक गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा ग्रेटर नोएडा के P-4 सेक्टर के पास हुआ. मृतक की पहचान दिल्ली की मंडावली के रहने वाले भारत भाटी के रूप में हुई है. भाटी मानेसर स्टेशन पर तैनात थे. पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा के गिरधरपुर जा रहे थे, लेकिन नोएडा में घुसते ही वह रास्ता भटक गए. इसके बाद लोकेशन के लिए उन्होंने गूगल मैप लगा लिया था.

30 फीट गरे नाले में गिरी कार
भारत भाटी की कार जैसी ही केंद्रीय विहार 2 सोसायटी के सामने से तेज रफ्तार से निकली आगे रास्ता खत्म हो गया और करीब 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी. एक प्रत्यक्षदर्शी डिलीवरी बॉय ने बताया कि वह हादसे के वक्त वहीं मौजूद था. अचानक रात के ढाई बजे के आसपास एक कार आई और सीधे नाले में जा गिरी.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह दौड़कर कार के पास पहुंचा और अन्य लोग भी वहां आ गए. इस घटना का सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कारी को क्रैन से नाले बाहर निकलवाया और भाटी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डिलीवरी बॉय का कहना है कि शायद उन्होने गूगल मैप लगा रखा था.

इस हादसे से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. सड़क किनारे सुरक्षा उपायों की कमी की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते हैं. अगर उस जगह ग्रिल या रेलिंग लगी होती तो शायद स्टेशन मास्टर की जान नहीं जाती. हालांकि, हादसे के बाद नोएडा पुलिस ने नाले के आगे बैरिकेडिंग लगा दी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Station master dies in car accident in Greater Noida Google Map showed wrong route
Short Title
Google Map ने दिखाया मौत का रास्ता! शादी में जा रहे स्टेशन मास्टर को गंवानी पड़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Map
Caption

Google Map

Date updated
Date published
Home Title

Google Map ने दिखाया मौत का रास्ता! शादी में जा रहे स्टेशन मास्टर को गंवानी पड़ी जान

Word Count
344
Author Type
Author