डीएनए हिंदी: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है. स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड यानी SSC ने SSC CGL के लिए सरकारी नौकरियों के बंपर अवसर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक इसके तहत करीब 20,000 हजार से ज्यादा नौकरियां दी जाएंगी. आप जल्द से जल्द इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं क्योंकि आज इसका आखिरी दिन है.
खबरों के मुताबिक SSC CGL 2022 के तहत 20 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. एसएससी SSC CGL 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम मौका है वरना आप इस भर्ती से वंचित रह जाएंगे.
आगे नहीं बढ़ी तारीख
दरअसल पहले उम्मीद की जा रही थी कि इसके आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2022 की लास्ट तारीख को आगे बढ़ाने का कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में उम्मीदवार तुरंत इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक एसएससी आज शाम 5 बजे इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को बंद कर देगा.
कैसे करें SSC CGL 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन
इस फॉर्म को भरने के लिए आपको निम्न प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा-
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- पोर्टल पर लॉग-इन करें और आवेदन करें.
- दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंट अपने पास अवश्य रखें.
फॉर्म में कर सकेंगे बदलाव
SSC ने आवेदन फॉर्म भरने के बाद इन फॉर्म में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए 12 और 13 अक्टूबर की तारीख फिक्स की है. अगर उम्मीदवारों से अपने फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो वे 12 और 13 अक्टूबर के बीच अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरकारी नौकरियों की निकली बंपर भर्ती, रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, जानिए कैसे करें आवेदन