जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. लंबे समय के बाद हो रही वोटिंग के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, पुलवामा और शोपियां के पांच जिलों में 2135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  सात चरण के लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में श्रीनगर सीट पर वोटिंग हो रही है. 

श्रीनगर संसद क्षेत्र के लिए मतदान में आज सुबह से ही लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है. ज़्यादातर मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही लोग मतदान केंद्रों पर खड़े दिखे. श्रीनगर के बाहरी इलाकों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. पहली बार मतदान करने पहुंचे कुछ युवाओं का कहना है कि मतदान का मतलब उन्हें समझ में आया है और इसके जरिए ही बदलाव हो सकते है. लोगों का कहना है कि यहां पहले वोटिंग का बहिष्कार होता था लेकिन आज बदलाव दिखाई दे रहे है. इस बार लोग बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: 'मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं,' गोंडा में बोले बृजभूषण सिंह, क्या योगी सरकार से हैं नाराज


फारूक अब्दुल्ला ने कही यह बात 

मतदान करने पहुंचे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मतदान करने के बाद कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है. मैं गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर रखा है? क्या उनको डर है कि वे हार जाएंगे? वे जरूर हारेंगे. जम्मू के बरनई में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए एक विशेष मतदान केंद्र पर मतदाता कतार में खड़े हैं और अपना वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार ने थामा बीजेपी का चुनाव चिन्ह, RJD ने कुछ यूं कसा तंज


इतने कर्मचारियों की चुनाव में लगी ड्यूटी 

18 विधान सभा क्षेत्रों और 5 ज़िले (श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गंदेरबल और शोपियां (37- शोपियां) पर निमित श्रीनगर संसद क्षेत्र में कुल मतदाता 17,47,810 लाख जिनमें 8,75,938 पुरुष और 8,71,808 महिला मतदाता शामिल हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता है. कुल 2,135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें मतदान के दिन रिजर्व सहित लगभग 8,500 मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और से शाम 6 बजे तक चलेगा. 

20 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं के लिए किया गया है (जिन्हें पिंक मतदान केंद्र भी कहा जाता है), 18 मतदान केंद्रों का संचालन विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए किया गया है. प्रवासी मतदाताओं के लिए जम्मू में 21, दिल्ली में 4 और उधमपुर जिले में 1 मतदान केंद्र के साथ 26 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
srinagar lok sabha seat voting 13 may pulwama polling booth Lok Sabha Elections 2024
Short Title
कश्मीरियों में लोकतंत्र के लिए दिखा उत्साह, पुलवामा में वोटिंग के लिए उमड़ी वोटर्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections 2024
Caption

Lok Sabha Elections 2024 (Photo - ANI)

Date updated
Date published
Home Title

कश्मीरियों में लोकतंत्र के लिए दिखा उत्साह, पुलवामा में वोटिंग के लिए उमड़ी वोटर्स की भीड़ 
 

Word Count
497
Author Type
Author