India-Sri Lanka Relation: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कोलंबो में सत्ता संभालने के बाद नई दिल्ली की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर हैं. वे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस अवसर पर उन्होंने भारत का धन्यवाद किया. उन्होंने श्रीलंका में वित्तीय संकट के दौरान भारत की तरफ से 5 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता करने पर धन्यवाद दिया.
दिसानायके ने कहा, 'हमने करीब दो साल पहले भारी आर्थिक संकट का सामना किया था और भारत ने हमें उस दलदल से बाहर निकलने में पूरी मदद की. भारत ने हमारी कई मुद्दों पर मदद की है. खासतौर पर कर्ज मुक्त ढांचा तैयार करने की प्रक्रिया में.' उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति में उनके देश को बहुत महत्वपूर्ण स्थान मिला है.
भारत श्रीलंका के साथ इन मुद्दों पर करेगा काम
संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अब तक श्रीलंका को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता और अनुदान सहायता प्रदान की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम श्रीलंका के सभी 25 जिलों में सहयोग कर रहे हैं और हमारी परियोजनाओं का चयन हमेशा हमारे साझेदार देशों की प्राथमिकताओं के आधार पर होता है.'
प्रधानमंत्री ने जाफना और पूर्वी प्रांत के विश्वविद्यालयों में 200 छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि अगले 5 वर्षों में भारत श्रीलंका के 1500 सिविल सेवकों को भी प्रशिक्षित करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आवास, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ भारत श्रीलंका में कृषि, डेयरी और मत्स्य पालन के विकास के लिए भी सहयोग करेगा. भारत श्रीलंका में अद्वितीय डिजिटल आइडेंटिटी परियोजना में भी भाग लेगा.'
श्रीलंका का आश्वासन
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने यह भी आश्वासन दिया कि उनका देश अपने क्षेत्र का उपयोग 'किसी भी तरह' से नहीं होने देगा जो भारत के हितों के लिए हानिकारक हो. दिसानायके ने कहा, 'पीएम मोदी ने हमें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे हमेशा श्रीलंका की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करेंगे.' उन्होंने कहा, 'भारत के साथ सहयोग निश्चित रूप से बढ़ेगा और मैं भारत के प्रति अपने निरंतर समर्थन का आश्वासन देना चाहता हूं.'
यह भी पढ़ें - Sri Lanka Elections: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे अनुरा दिसानायके, मजदूर का बेटा बना राष्ट्रपति
India-Sri Lanka issue a joint statement- "... Acknowledging the issues faced by fishermen on both sides and factoring the livelihood concerns, the leaders agreed on the need to continue to address these in a humanitarian manner. In this regard, they also underscored the need to…
— ANI (@ANI) December 16, 2024
भारत-श्रीलंका की इन मुद्दों पर सहमति
पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही श्रीलंका के साथ रक्षा सहयोग समझौते को अंतिम रूप देगा. उन्होंने कहा, 'हाइड्रोग्राफी पर सहयोग पर भी सहमति बनी है. हमारा मानना है कि कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. इसके तहत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई, मानवीय सहायता और आपदा राहत जैसे विषयों पर सहयोग बढ़ाया जाएगा.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने 5 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता के लिए भारत को दिया धन्यवाद, इन मुद्दों पर बनी सहमति