डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रतापगढ़ जिले के निवासी गुलशन यादव 2022 के विधानसभा चुनाव में चर्चित बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. मौजूदा समय में वह समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हैं. बीते कुछ सालों में गुलशन यादव और उनके भाई छविनाथ यादव कई बार जेल जा चुके हैं. गुलशन यादव ने चुनाव के समय आरोप भी लगाए थे कि राजा भैया के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है और राजनीतिक बदला लेने की कोशिश की जा रही है.

प्रयागराज पुलिस ने गुलशन यादव को विजय प्रताप सिंह से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. इसी मामले में गुलशन के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया था. बता दें कि गुलशन यादव के खिलाफ प्रतापगढ़ और प्रयागराज में लगभग 29 केस दर्ज हैं. उनके भाई और सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव फिलहाल जेल में हैं और उनकी गैरमौजूदगी में गुलशन यादव को सपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- 'आधे दिन पढ़ाई, आधे दिन मौज-मस्ती' कोटा में ऐसे थमेगी छात्रों की आत्महत्या?

विधानसभा चुनाव में राजा भैया से था मुकाबला
एक समय पर राजा भैया के बेहद करीबी रहे गुलशन यादव और छविनाथ यादव की राहें उस वक्त अलग हो गईं जब राजा भैया ने सपा से अलग अपना रास्ता चुन लिया. राजनीतिक विरोध इस कदर हो गया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को चुनाव में उतारा और यह चुनाव काफी रोमांचक भी रहा. हालांकि, आखिर में राजा भैया एक बार फिर से कुंडा सीट जीतने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- 'हफ्ते में 2 दिन देसी घी में चिकन, एक दिन मटन', जेल में इमरान के राजाओं वाले ठाठ

रिपोर्ट के मुताबिक, गुलशन यादव को प्रयागराज के कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया है. प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने की पुलिस गुलशन यादव की कस्टडी लेने के लिए रवाना हो चुकी है. बता दें कि गुलशन यादव कुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उनका परिवार भी राजनीति में काफी सक्रिय है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sp leader gulshan yadav arrested famous for contesting against raja bhaiya kunda
Short Title
राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, जानिए क्या है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gulshan Yadav
Caption

Gulshan Yadav

Date updated
Date published
Home Title

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

 

Word Count
378