समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) को एक और बड़ा झटका लगा है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में आजम खान को 7 साल की सजा सुनाई है. जबकि अन्य दोषियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने इस मामले में आजम खान के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां, रिटायर्ट सीओ हाले हसन और ठेकेदार बरकत अली को दोषी पाया है.

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) को एक और बड़ा झटका लगा है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में आजम खान को 7 साल की सजा सुनाई है. जबकि अन्य दोषियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने इस मामले में आजम खान के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां, रिटायर्ट सीओ हाले हसन और ठेकेदार बरकत अली को दोषी पाया है.

रामपुर की MP-एमएलए कोर्ट ने 16 मार्च को चारों को दोषी करार दिया था. लेकिन फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने आजम खान को आईपीसी धारा 427,504,506, 447 और 120B के तहत दोषी करार दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आजम खान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.


ये भी पढ़ें- NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, चिराग पासवान की पार्टी LJPR को मिलीं 5 सीटें, JDU को 16


क्या है डूंगरपुर मामला?
डूंगरपुर में सपा सरकार के दौरान 2016 में आसरा आवास बनाए गए थे. इस जमीन पर पहले से ही कुछ लोग मकान बनाकर बैठे थे. आरोप है कि सरकारी जमीन बताकर इस दौरान तोड़फोड़ की गई थी. वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी हुई और सामान की लूटपाट की गई. यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद इस मामले में जमीन के मालिक एहतेशाम की शिकायत पर 2019 में FIR दर्ज की गई थी. सपा नेता आजम खान समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

इस मामले में आजम खान को आपराधिक साजिश रचने का दोषी माना गया, जबकि अन्य तीन लोगों को लोगों से मारपीट करने, धमकाने और डकैती जैसे गंभीर मामले में दोषी करार दिए गए. दो आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया. इस मामले में आजम खान पर IPC की धारा 452 के तहत अधिकतम 7 साल की सजा सुनाई गई.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
SP leader Azam Khan sentenced to 7 years in Dungarpur case Rampur MP-MLA court gives verdict
Short Title
Azam Khan को डूंगरपुर मामले में बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान. (फोटो-PTI)
Caption

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Azam Khan को डूंगरपुर मामले में बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

Word Count
425
Author Type
Author