संभल हिंसा (Sambhal Violence) के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यों के प्रतिनिधि दल का संभल दौरा प्रस्तावित था. दौरे से पहले प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है. विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है. दौरा रद्द होते देखकर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए बीजेपी की प्रतिबंध लगाने की पुरानी आदत रही है.
BJP पर बरसे अखिलेश यादव
समाजवादी प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाना बीजेपी की आदत है. अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए बैन लगाने का तरीका इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भाजपा अगर ऐसा प्रतिबंध उन पर लगाती जिन्होंने संभल में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम किया है. दंगा फसाद करने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगाए. बीजेपी सरकार पूरी की पूरी कैबिनेट को एक बार में बदल देती है, लेकिन संभल में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है, प्रशासन में फेर-बदल नहीं कर पा रही है.'
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल, 521 पहुंचा AQI
संभल में लागू है धारा 163
संभल के जिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां धारा 163 लागू है. संभल में किसी भी तरह के जुलूस निकालने या सार्वजनिक कार्यक्रम पर अभी रोक लगाई गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि हमने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बारे में सूचना दी थी. उनसे आग्रह किया गया था कि वह अभी क्षेत्र का दौरा न करें. प्रतिनिधि दल के सभी सदस्यों को उनके गृह जनपद में ही रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा-महाराष्ट्र की हार पर CWC बैठक में खरगे ने लगाई सबकी क्लास, राहुल ने दी एक्शन की सलाह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल जाने से SP डेलिगेशन को रोकने पर भड़के अखिलेश यादव, BJP को दे दी चुनौती