Indian Railways: दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने दीपावली के त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए बेंगलुरु और मंगलुरु के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह विशेष ट्रेन 30 और 31 अक्टूबर को यशवंतपुर और मंगलुरु जंक्शन के बीच चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 06565 यशवंतपुर-मंगलुरु जंक्शन स्पेशल 30 अक्टूबर को रात 11:50 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी. अगले दिन, 31 अक्टूबर को सुबह 11:45 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार, वापसी सेवा ट्रेन संख्या 06566 मंगलुरु जंक्शन-यशवंतपुर विशेष 31 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे मंगलुरु जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

कहां रुकेंगी ये ट्रेनें
यह विशेष ट्रेन कुनिगल, चन्नरायपटना, हासन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबाका पुत्तूर और बंतवाल स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

पिछले कुछ वर्षों से दशहरा और दीपावली के त्योहारों के दौरान बेंगलुरु, मंगलुरु और मैसूरु के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती थीं. हालांकि, इस साल दशहरे के दौरान चलने वाली ट्रेन संख्या 06569 यशवंतपुर-कारवार विशेष एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 06570 कारवार-मैसूरु विशेष एक्सप्रेस का मार्ग 'पदिल' के माध्यम से था, जिससे मंगलुरु जाने वाले यात्रियों को कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं मिली.

यह भी पढ़ें : दिवाली और छठ पूजा पर रेलवे की सौगात, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेनें

सांसद ने किया था हस्तक्षेप
सांसद बृजेश चौटा ने दक्षिण पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि दीपावली के अवसर पर बेंगुलुरु और मंगलुरु के बीच  विशेष ट्रेनें चलाई जाएं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से अपने घर लौटने वाले हजारों यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने से उन्हें अपने घर जाने में आसानी होगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे  रेलवे को भी और ज्यादा राजस्व मिलेगा.

यात्रियों के लिए राहत
इसी को ध्यान में रखते हुए, रेलवे कार्यकर्ताओं ने दीपावली के लिए बेंगलुरु और मंगलुरु के बीच अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं की मांग की थी. जिसे अब दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया है. इस विशेष ट्रेन सेवा के शुरू होने से बेंगलुरु और मंगलुरु के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को दीपावली के समय बड़ी राहत मिलेगी. त्योहार के समय में जब यात्रा की मांग बढ़ जाती है और ट्रेनों में जगह पाना मुश्किल हो जाता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
south western railways will operate deepavali special train from bengaluru mangaluru route
Short Title
दीपावली के मौके पर Railway ने यात्रियों को दिये खुशखबरी, बेंगलुरु-मंगलुरु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Special train between Bengaluru and Mangaluru
Date updated
Date published
Home Title

दीपावली के मौके पर Railway ने यात्रियों को दी खुशखबरी, बेंगलुरु-मंगलुरु के बीच चलेगी विशेष ट्रेन सेवा, जानिए टाइम टेबल 
 

Word Count
414
Author Type
Author