डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर अपने भविष्य को लेकर बात की है. उनके ट्वीट के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली अब क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं और निकट भविष्य में सियासत या किसी अन्य क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं. पूर्व में भी उनके सियासत में आने की अटकलें लगाई जाती रही हैं.
BCCI अध्यक्ष ने ट्वीट कर अपने तीस साल के क्रिकेट जगत के करियर के बाद अब एक नई पारी का ऐलान करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही लोगों की भलाई के लिए एक नए काम का ऐलान करेंगे. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली राजनीतिक सफर की शुरुआत कर सकते हैं.
पढ़ें- क्या सौरव गांगुली ने दे दिया BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा?
दरअसल सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि साल 2022 में उन्हें क्रिकेट से जुड़े हुए 30 साल पूरे हो गए. 1992 में उन्होंने क्रिकेट के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी. सौरव ने आगे कहा, "तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिया है.मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं जो यात्रा का हिस्सा रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया और मुझे आज जहां मैं हूं वहां पहुंचने में मदद की."
दादा ने अपने ट्वीट में आगे कहा, आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करने के साथ ही आप अपना समर्थन जारी रखेंगे. सौरभ (Sourav Ganguly) के इस ट्वीट के बाद से ही उनके BCCI अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की खबरें की सामने आईं लेकिन बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह द्वारा तुरंत ही इनका खंडन कर दिया गया.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments