दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेंड़ के दौरान हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका मारा गया है. हत्या-लूटपात और अपहरण जैसे कई मामलों में वांछित चल रहे आरोपी सोनू मटका पर 50 हजार रुपये का इनाम था. मटका के साथ स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मुठभेड़ मेरठ में हुई और सोनू मारा गया.
शाहदरा डबल मर्डर का आरोपी
बता दें कि इसी साल दिवाली के समय शाहदरा में डबल मर्डर में सोनू का नाम सामने आया था. इस घटना के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इस पर डकैती और हत्या के आधा दर्जन से अधिक केस उसके खिलाफ दर्ज थे. सोनू मटका का खौफ दिल्ली से लेकर यूपी के कई शहरों में था. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
पहले मटका था मैकेनिक
सोनू मटका 2021 में तिहाड़ जेल से परोल पर बाहर आया था और तभी से फरार चल रहा था. सोनू मटका की उम्र 39 वर्ष है. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर की एक हरिजन बस्ती में रहता था. ये मूल रूप से यूपी के बागपत का रहने वाला था. पहले सोनू बार में मोटर मैकेनिक का काम करता था फिर उसने अपराध का रास्ता अपनाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मेरठ में हाशिम बाबा गैंग के सोनू मटका का एनकाउंटर, ये रही उसकी पूरी क्राइम कुंडली