हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला शादी के अगले दिन ही भाग गई. पति-सास ने आरोप लगाया है कि दुल्हन ने देर रात दोनों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद दोनों बेहोश हो गए और दुल्हन कैश और गहने लेकर भाग गई. घर में सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के खरखोदा गुरुकुल वाली गली के रहने वाले एक युवक की शादी हरिद्वार की रहने वाली पल्लवी नाम की लड़की से हुई थी. ये शादी 13 नवंबर को हुई थी. इसके बाद 14 नवंबर को बारात खरखोदा पहुंची और 24 घंटे में ही दुल्हन भाग गई. ससुराल पक्ष वालों ने बताया कि 24 नवंबर को शादी का रिसेप्शन रखा गया था, पर उससे पहले ही पत्नी फरार हो गई.
ये भी पढ़ें-MP: पन्ना में किसान को मिला हीरा, खेत में शुरू की थी खदान, डायमंड की कीमत करीब 20 लाख
युवक और उसकी मां को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश में आने के बाद दोनों जब घर पहुंचे तो सारा सामना बिखरा पड़ा था और दुल्हन गहने और कैश लेकर भाग चुकी थी. घर की कई अन्य चीजें भी गायब थीं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Haryana: शादी के अगले दिन गहने लेकर छूमंतर हुई दुल्हन, पति-सास को चाय में मिलाकर पिलाई नशीली दवा