कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. दरअसल वो CWC की बैठक में नहीं पहुंत पाईं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधिते हुए कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत को खतरा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की विरासत को देश में सत्ता पर बैठी सरकार से खतरा है और उन्हें पोषित करने वाली विचारधाराओं एवं संगठनों से भी खतरा है.
सोनिया गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, 'इन संगठनों ने कभी भी हमारी आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने महात्मा गांधी का कटु विरोध किया. उन्होंने एक विषाक्त माहौल बनाया, जिसके कारण उनकी हत्या हुई. वे बापू के हत्यारे का महिमामंडन करते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में विभिन्न स्थानों पर गांधीवादी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-UP News: ना बैंड-बाजा, बारात, ना मिला दूल्हा, फिर भी दुल्हन बना दी 20 लड़की, जानें कैसे किया फ्रॉड
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कार्य समिति की बैठक में नहीं आ पाईं और उन्होंने खत लिखकर इस बात का अफसोस भी जताया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विस्तारित कार्य समिति की बैठक उसी जगह हुई, जहां 1924 के कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. आपको बता दें कि कांग्रेस ने उस ऐतिहासिक दिन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया. पार्टी ने कार्य समिति की बैठक को नव सत्याग्रह बैठक नाम दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sonia Gandhi: 'बापू की विरासत मिटाने की रची जा रही साजिश', सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना