डीएनए हिंदी: इसी महीने संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. 5 दिन के इस विशेष सत्र के बारे में कोई अजेंडा तय नहीं है. सरकार की ओर से भी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है. यही वजह है कि अब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सोनिया गांधी ने कहा है कि बिना किसी से कोई चर्चा किए ही यह सत्र बुलाया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को कुछ मुद्दे भी बताए हैं और कहा है कि हम इन मुद्दों पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं, कृपया इसके लिए भी समय आवंटित किया जाए.

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'आपने 18 सितंबर से 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया है. मैं बताना चाहती हूं कि यह विशेष सत्र राजनीतिक दलों से बिना कोई चर्चा किए ही सत्र बुलाया है. हमें इसके बारे में कोई अजेंडा नहीं बताया है. हमें सिर्फ इतनी जानकारी है कि सभी पांच दिन गर्वनमेंट बिजनेस के लिए अलॉट किए गए हैं. हम भी इस सत्र में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि इससे हमें भी जनहित के कई मुद्दों को उठाने में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें- INDIA से BHARAT करने में कितना होगा खर्च? हैरान कर देंगे ये आंकड़

सोनिया गांधी ने कुछ मुद्दों की लिस्ट देते हुए कहा है कि विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है. 
ये मुद्दे हैं:- 

  • महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, असमानता में बढ़ोतरी और MSME की समस्या.
  • MSP पर सरकार की ओर से किसानों को किए गए वादे.
  • अडानी बिजनेस ग्रुप के लेनदेन की जांच के लिए जेपीसी का गठन.
  • मणिपुर हिंसा
  • हरियाणा जैसे राज्यों में बढ़ता सांप्रदायिक तनाव
  • लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भारत की जमीन पर चीन का कब्जा
  • जातिगत जनगणना की त्वरित जरूरत
  • केंद्र राज्य संबंधों को हो रहा नुकसान
  • भारी बारिश और सूखे जैसे हालात से हो रहा नुकसान

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि इन मुद्दों पर सदन में चर्चा करने के लिए वक्त दिया जाए. वहीं सोनिया गांधी की चिट्ठी के बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि विशेष सत्र बुलाया गया है और इसके बारे में किसी को कोई जानकारी ही नहीं दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sonia gandhi write letter to pm narendra modi questioning agenda of special session of parliament
Short Title
संसद के विशेष सत्र पर सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, उठाए कई सवाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi and Sonia Gandhi
Caption

Narendra Modi and Sonia Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

सोनिया ने लिखी PM को चिट्ठी, पूछा 'इन 9 मुद्दों पर बात होगी भी या नहीं'

 

Word Count
402