कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. वह गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी जो राज्यसभा जाएंगी. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ् नेता मौजूद रहे. कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की खाली हो रही सीट पर सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. राजस्थान से सोनिया गांधी, हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. देश के 15 राज्यों में 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. इसके लिए 29 जनवरी को घोषणा की गई थी. इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. इनमें राजस्थान की तीन सीटों पर चुनाव होना है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
अलर्ट मोड पर कांग्रेस के सभी विधायक
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने सोनिया गांधी जी के राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन करने का आग्रह किया था में आमंत्रित किया था. हमें अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. हमारे सभी विधायक आज जयपुर में हैं. यहां से जो भी उम्मीदवार होगा वह जीतेगा.
#WATCH | Jaipur | On Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi filing Rajya Sabha nomination from Jaipur, Rajasthan Congress president Govind Singh Dotasra says, "Pradesh Congres Committee, LoP, our incharge and all the leaders had urged Sonia Gandhi to file… pic.twitter.com/tYvVgVMWZH
— ANI (@ANI) February 14, 2024
क्या बोले अशोक गहलोत?
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'सोनिया गांधी जी किसी भी राज्य में जा सकती थीं और राज्यसभा सदस्य बन सकती हैं. लेकिन अगर उन्होंने राजस्थान को चुना है तो यह खबर दुनियाभर में जाएगी. इससे राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में होगा. आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे राजस्थान की जनता और हमें कितनी खुशी होगी.'
गौरतलब है कि सोनिया गांधी 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा जब वह संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) में जाएंगी. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी.
ये भी पढ़ें- LIVE: रातभर रुका रहा किसानों का मार्च, आज फिर दिल्ली कूच की तैयारी
इंदिरा गांधी भी रही थीं राज्यसभा की सदस्य
इंदिरा गांधी अगस्त, 1964 से फरवरी 1967 तक राज्यसभा की सदस्य थीं. राज्यसभा जाने की स्थिति में इस बात की प्रबल संभावना है कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ें. हालांकि,कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अभी औपचारिक रूप से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा.
प्रियंका लड़ सकती हैं रायबरेली से चुनाव
अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी के इस बार चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सीट जीतने की स्थिति में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोनिया गांधी की राजस्थान से किया राज्यसभा के लिए नामांकन, राहुल-प्रियंका रहे मौजूद