डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan) के बयान पर बवाल मच गया है. भाजपा ने इस विषय पर कांग्रेस को घेरने की पूरी प्लानिंग कर ली है. आज संसद में इस विषय पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी में बहस हुई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा कि Don't Talk to me.

टीवी चैनल ज़ी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सदन स्थगित होने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा सांसद रमादेवी के पास जाकर बोलीं कि अधीर रंजन माफी मांग चुके हैं. इस दौरान वहां खड़ी स्मृति ईरानी ने उनसे कुछ कहना चाहा, जिसपर सोनिया गांधी ने उनसे अंग्रेजी में कहा, "यू डोंट टॉक टू मी."

Smriti Irani

पढ़ें- सोनिया गांधी से तीसरे राउंड में हुई 3 घंटे पूछताछ, कुल 11 घंटे की पेशी के बाद अब नया समन नहीं

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद हमारी वरिष्ठ सांसद रमा देवी के पास आईं. इस दौरान हमारी एक सांसद उधर गईं तो सोनिया गांधी ने उनसे कहा कि You Don't Talk to Me."

पढ़ें- 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा... राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि अधीर कह रहे हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा और सोनिया गांधी कह रही हैं कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं. आप देश को गुमराह कर रही हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी को ये सब बंद करके राष्ट्रपति और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए."

पढ़ें- महुआ मोइत्रा ने किया मां काली का अपमान, ममता ने साधी चुप्पी, TMC पर भड़कीं स्मृति ईरानी

सोनिया गांधी द्वारा स्मति ईरानी से 'Don't Talk to Me' कहे जाने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह सिर्फ एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा. वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकती हैं. मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?"

देखें वीडियो

इससे पहले बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘‘राष्ट्रपत्नी’’ कहकर संबोधित किए जाने के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी संबोधित कर उनका अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि ऐसा करके अधीर रंजन ने पूरे आदिवासी समुदाय, महिलाओं और गरीबों का अपमान किया है.

Video: Loudspeaker से Hanuman Chalisa पाठ पर भक्तों ने ये क्या कह दिया

राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला किया और अधीर की टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को "सेक्सिस्ट" बताया और कांग्रेस से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सीतारमण ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह शब्द गलती से कांग्रेस नेता के मुंह से निकल गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के लिए ऐसी टिप्पणी राष्ट्रपति के साथ ही महिलाओं का भी अपमान है.

Input- Agencies

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sonia Gandhi says You Don't talk to me to smriti irani
Short Title
लोकसभा में सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा- 'Don't Talk to Me'
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अधीर रंजन के बयान पर मचा बवाल
Caption

अधीर रंजन के बयान पर मचा बवाल

Date updated
Date published
Home Title

लोकसभा में सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा- 'Don't Talk to Me', अधीर रंजन के बयान पर मचा बवाल