डीएनए हिंदी: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुधवार को शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और वह लगातार मजबूत होगी. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलजुलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस ने कभी संकट के सामने हार नहीं मानी और आगे भी नहीं मानेगी.

सोनिया गांधी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि खड़गे जी से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, एक संदेश मिलेगा और इनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी." उनका कहना था, "मैं बहुत प्रसन्न हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि आपने (नेता) अपने-अपने विवेक से जिन्हें अध्यक्ष चुना है, वह एक अनुभवी नेता हैं, धरती से जुड़े हुए नेता हैं, अपनी मेहनत व समर्पण से एक साधारण कार्यकर्ता से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं."

पढ़ें- Mallikarjun Kharge: दलितों को ‘बलि का बकरा’ बना रही है कांग्रेस- मायावती

सोनिया गांधी ने कहा, "सच कहूं तो मैं राहत महसूस कर रही हूं. आपने इतने वर्षों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है. मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा."

सोनिया गांधी के अनुसार, "यह सम्मान बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी. अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार जितना बन पड़ा, उतना किया. इस दायित्व से मुक्त हो जाऊंगी और यह भार मेरे सिर से उतर जाएगा और इसलिए राहत महसूस कर रही हूं. अब यह जिम्मेदारी खरगे जी के ऊपर आ गई है."

पढ़ें- क्या मल्लिकार्जुन खत्म कर पाएंगे कांग्रेस का 'वनवास'? इन समस्याओं से पार पाना बड़ा चैलेंज

उन्होंने कहा, "परिवर्तन संसार का नियम है. यह परिवर्तन जीवन के हर क्षेत्र में होता है और होता रहेगा...आज कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं, सबसे बड़ी चुनौती यह है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के सामने जो संकट पैदा हुआ है, उसका हम सफलतापूर्व मुकाबला कैसे करें."

सोनिया गांधी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता आपस में मिलजुलकर ऐसी शक्ति बनेंगे जो हमारे महान देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकेगी." कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा, "कांग्रेस के सामने पहले भी बड़े-बड़े संकट आए हैं, लेकिन पार्टी ने कभी हार नहीं मानी है. सभी को मिलकर, संकल्प के साथ और एकता के साथ आगे बढ़ना है." 

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sonia Gandhi says Congress will be strong under the leadership of Mallikarjun Kharge
Short Title
'Mallikarjun Kharge के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी, सबको मिलकर आगे बढ़ना है'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bharat jodo yatra
Caption

सोनिया गांधी

Date updated
Date published
Home Title

Mallikarjun Kharge के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी, सबको मिलकर आगे बढ़ना है- सोनिया गांधी