डीएनए हिंदीः कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव और राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर मचे घमासान के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) चार दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं. अपने दौरे के तीसरे दिन आज वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होंगी. सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ कुछ दूर तक पदयात्रा भी करेंगी. इससे पहले उन्होंने विजय दशमी के मौके पर मैसुरु के मंदिर में पूजा-अर्चना की. 

2004 में की थी यात्रा 
सोनिया गांधी राजनीति की बड़ी खिलाड़ी मानी जाती हैं. 2004 में जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की जीत निश्चित जानी जा रही थी तभी सोनिया गांधी ने ‘जनसंपर्क अभियान’ की शुरुआत की. इस अभियान में सोनिया गांधी ने जमीन पर उतरकर लोगों के बीच जगह बनाई. वह खास तौर पर उत्तर प्रदेश में गांव-गांव घूमीं. उनका काफिला कहीं भी रुक जाता और बच्चों और महिलाओं के साथ फोटो खिंचाती. इसका असर भी चुनाव में देखने को मिला. चुनाव में कांग्रेस ने कमाल कर दिखाया. अकेले यूपी में ही पार्टी को 21 सीटें मिलीं. तब एनडीए की बड़ी हार हुई. 

ये भी पढ़ेंः उद्धव को झटका? एकनाथ शिंदे की रैली में शामिल हुए ठाकरे परिवार के ये सदस्य

लंबे समय बाद सक्रिय हुई सोनिया गांधी
सोनिया गांधी पिछले काफी समय से स्वास्थ्य कारणों से कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थीं. राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तब भी वह मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गई थीं. इससे पहले स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी पार्टी के प्रचार कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थीं 
 
मंड्या में होंगी शामिल 
सोनिया गांधी सुबह 8 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हो सकती हैं. सोनिया गांधी के सुबह 8 बजे मंड्या जिले के जक्कनहली से पदयात्रा में शामिल होंगी. वह राहुल गांधी के साथ कुछ दूरी तक पदयात्रा भी करेंगी. इससे पहले कर्नाटक इकाई कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मैसूर के मंडकल्ली हवाई अड्डे पर सोनिया गांधी का स्वागत किया. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध और हंगामे के डर से मदिकेरी यात्रा से बचने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी एवलांच के मृतकों में एवरेस्ट रिकॉर्डधारी सविता भी हैं, जानिए अब तक क्या हुआ है

यात्रा ने 600 किलोमीटर की दूरी की तय
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 600 किमी से अधिक की दूरी तय की गई है. यात्रा 24 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और राज्य में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sonia gandhi to join bharat jodo yatra today rahul gandhi mandya
Short Title
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से आज जुड़ेंगी सोनिया गांधी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फोटो-PTI)
Caption

राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से आज जुड़ेंगी सोनिया गांधी, बदला मिजाज कांग्रेस में फूंकेगा नई जान?