डीएनए हिंदी: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में उन्हें कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. फिलहाल कांग्रेस पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की हालत स्थिर है, मगर उन्हें कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. 

इस मामले में रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में कोरोना से जुड़ी तकलीफ की वजह से भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह अस्पताल में ही कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद करते हैं.

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया और राहुल गांधी को समन जारी किया है. कोरोना की वजह से सोनिया 8 जून को कोर्ट में पेश नहीं हो पाई थीं. अब उन्हें 23 जून की तारीख दी गई है. 

 

2 जून को सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसी के चलते मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए उन्होंने समय मांगा था. 

ये भी पढ़ें- क्या होता है Digital Rape, ग्रेटर नोएडा के प्ले स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ हुई वारदात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sonia gandhi admitted to sir gangaram hospital
Short Title
सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
National Herald: ED gives 4 weeks time to Sonia Gandhi to appear, now questioning will be done in July
Caption

Congress President Sonia Gandhi (File Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती