Viral Video News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की एंट्री के दौरान एक अजीब सा मोड़ आता है. पहले की शादियों में दुल्हन की एंट्री साधारण होती थी, लेकिन आजकल दुल्हन की एंट्री को स्पेशल बनाने के लिए डीजे पर गाने बजाए जाते हैं और दुल्हन डांस करते हुए या खास अंदाज में एंट्री करती है.
एंट्री पर गाना हुआ बंद
हालांकि, इस वीडियो में कुछ अलग ही हुआ. जैसे ही दुल्हन ने एंट्री की, डीजे का गाना अचानक बंद हो गया. गाने की बंदी पर दुल्हन गुस्से में आ गई और उसने डीजे से मजाकिया अंदाज में कहा, ओए डीजे, गाना चला, मेरी एंट्री की बैंड बजा दी. इस पर शादी में मौजूद लोग हंसने लगे.
Pura parivaar Dara hua hai 💀 pic.twitter.com/nHunO6rXS3
— NIKHIL MISHRA (@D3vilsCall) December 17, 2024
ये भी पढ़ें- दुबई में 500 डॉलर के लिए शख्स ने की बड़ी गलती, हो गई जिंदगी भर के लिए जेल
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को @D3vilsCall नामक अकाउंट से एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है, और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं, जिसमें एक ने लिखा, "ससुराल वाले तो पैनिक हो गए होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दुल्हन की एंट्री पर गाना हुआ बंद, फिर जो हुआ वो देख सब हो गए हैरान, देखें Video