आंध्र प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने अपने पिता की हत्या कर दी. मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, बेटे ने पिता से शराब के लिए रुपये पैसे मांगे. लेकिन, पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर शख्स अपने पिता से नाराज हो गया और उसने सोते समय पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी ने पेड़ काटने वाली आरी से हमला करके अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि पी. मारियादास (35) ने अपने पिता पी. येसु (79) के सिर पर पेड़ काटने वाली धारदार मशीन से वार किया. पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब दो बजे प्रकाशम जिले के इंदलचेरुवु गांव में हुई. पुलिस मने बताया कि आरोपी शराब पीने के लिए पिता से पैसे मांग रहा था. जब पिता ने पैसे देने से मना किया तो शख्स का गुस्सा आ गया. इसके बाद रात में सो रहे पिता पर उसने वार कर दिया.
ये भी पढ़ें-MP News: खुशी से युवती कर रही थी डांस, अचानक धड़ाम से गिरी नीचे हुई मौत, घटना का Video Viral
पत्नी पहले ही छोड़ कर चली गई
जानकारी के अनुसार, आरोपी मारियादास अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था. इस बात से परेशान होकर कुछ ही दिन पहले ही उसकी पत्नी और बच्चे घर छोड़कर चले गए थे. बताया जा रहा है कि लंबे समय से बेटा और पिता दोनों एक साथ रह रहे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मारियादास को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News: हाए रे कलयुगी पुत्र! शराब के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने आरी से किया हमला, हुई मौत